कॉलेजों में वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत कार्यक्रम

Neemuch headlines January 2, 2025, 7:06 pm Technology

नीमच। वर्तमान में वायुसेना, अग्निपथ योजना के तहत महिला उम्‍मीदवारों को भी नामांकित कर रही है।

वायुसेना, भारतीय वायुसेना में चयन प्रक्रिया, केरियर प्रगति और अन्‍य पहलुओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्‍य से जिले के कॉलेजों में 04 जनवरी 2025 को प्रात:10 बजे से वायुसेना भर्ती के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

कार्यक्रम में वायुसेना के वायु योद्धाओं द्वारा वायुसेना में भर्ती के संबंध में विस्‍तार से जानकारी दी जावेगी। अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने उक्‍त कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय रामपुरा, मनासा, नीमचएवं पोलिटेक्निक कॉलेज जावद, शासकीय कॉलेज जावद, ज्ञानोदय कॉलेज कनावटीके प्राचार्यो को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए युवाओं की भागीदारी एवं आयोजन की संर्पूण व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिएहैं।

Related Post