कलेक्‍टर चन्‍द्रा ने बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार से 3 कर्मचारियों को किया सम्‍मानित

Neemuch headlines January 2, 2025, 5:16 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्‍साहित करने के‍ लिए बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार के तहत माह दिसम्‍बर-2024 में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले विभिन्‍न विभागों के 3 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया।

कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा ने कलेक्‍टोरेट में आयोजित कार्यक्रम में 3 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्‍कार वितरित किए गए। समारोह में जिला प्रबंधक लोकसेवा आशीष जैन, पटवारी पालसोडा राधेश्‍याम चौहान, पटवारी पिपलोन राहुल आंजना को सम्‍मानित किया गया। इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती प्रीति संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती रश्मि श्रीवास्‍तवसहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post