अगर आप नए साल के पहले दिन सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे है, तो आपको पहले 1 जनवरी का ताजा भाव जरूर जान लेना चाहिए। आज बुधवार को फिर से सोने चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है।
बता दें कि आज सोने के रेट में 10 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी के रेट में 100 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। वहीं अब नए रेट के चलते सोने के दाम 77,700 और चांदी के रेट ₹90,400 के पार पहुंच चुके है।
आज बुधवार को सराफा बाजार की ओर से जारी किए गए सोने और चांदी नए भाव के मुताबिक,
आज 1 जनवरी 2025 को 22 कैरेट सोने के दाम 71, 240 , 24 कैरेट के दाम 77,700 और 18 ग्राम 58,290 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
जबकि आज 1 किलो चांदी का भाव (Silver Rate Today) 90,400 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। चलिए इस खबर में जानते है अलग-अलग शहरों के 18, 22 और
24 कैरेट सोने के लेटेस्ट रेट… नए के साल के अवसर पर खरीदने जा रहे हैं सोना?
यहां जानें अपने शहरों का 10 ग्राम सोने का बुधवार 1 जनवरी का लेटेस्ट रेट 18 कैरेट सोने का आज का भाव दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 58,290/- रुपये। कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 58,170/- रुपये।
इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 58,210 चल रहा है।
चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 58,740/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।
22 कैरेट सोने का आज का भाव भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 71,140/- रुपये ।
जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 71,240/- रुपये ।
हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 71,090/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।
24 कैरेट सोने का आज का भाव:-
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 77,600 रुपये दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 77,700/- रुपये।
हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 77,550/- रुपये ।
चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 77,550/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।
जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत 90,400/- रुपये ।
चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 97,900/- रुपये है।
भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 90,400/ रुपए चल रही है।