नीमच। अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने गूगल मीट के माध्यम से सोमवार को सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व महाअभियान की प्रगति की तहसीलवार समीक्षा की और सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व महाअभियान के तहत प्रकरणों का निराकरण करवाकर अपनी रैंक में सुधार लाने के निर्देश दिए।
गूगल मीट में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीती संघवी, डिप्टी कलेक्टर संजीव साहू, सभी एस.डी.एम. एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे। बैठक में बताया गया, कि नीमच जिला राजस्व महाअभियान के तहत 64.81 प्रतिशत स्कोर प्राप्त कर प्रदेश में 8वीं रैंक पर है। ए.डी.एम. ने सभी तहसीलदारों को राजस्व अभियान में प्रकरणों का दिन-प्रतिदिन निराकरण करवाकर अपनी रैंक सुधारने और जिले को टॉप 5 जिलों में शामिल करवाने के प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया, कि राजस्व महाअभियान के तहत अब तक जिले में 8172 नक्शा बटांकन का कार्य किया गया है। शेष नक्शा बटांकन का कार्य भी सर्वोच्च प्राथमिकता से करवाने के निर्देश ए.डी.एम. द्वारा दिए गए। आधार से आर.ओ.आर. लिंकिंग के लक्ष्य 349090 के विरूद्ध 105283 आर.ओ.आर. लिंकिंग की जा चुकी है। शेष आर.ओ.आर.की आधार से लिंकिंग का कार्य भी तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश तहसीलदारों को दिए गए। बैठक में बताया गया, कि जिले में 38432 फार्मर रजिस्ट्रीका कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
ए.डी.एम. ने राजस्व महाअभियान के सभी पैरामीटर्स पर सर्वोच्च प्राथमिकता से कार्य करने और प्रतिदिन प्रगति बढ़ाने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए हैं।