कुकड़ेश्वर। अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती पटेल समाज की जिला महापंचायत की बैठक संपन्न हुई जिसमें नीमच मंदसौर जिले से स्थानीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष सचिव एवं समाज के सभी स्थानीय कार्यकारिणी के स्थानीय पच बैठक में पहुंचें बैठक में मुख्य रूप से नीमच मंदसौर खाती समाज अध्यक्ष सुनील खाती पटेल सचिव जसवंत पडदा, कैलाश मालवीय एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष नरेंद्र मालवीय नीमच मंदसौर जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र पटेल एवं कुकड़ेश्वर खाती समाज अध्यक्ष नंदलाल मालवीय पूर्व अध्यक्ष भेरुलाल जामलिया रामनारायण आतरिया एवं बंसीलाल पूर्व सरपंच बद्रीलाल खाती बावड़ा कान्हा कसन पड़दा प्रेमचंद वाघवाले सुभाष एडवोकेट गोपाल मोर सुनील तेजावाला राजू वर्दीचंद माणया रमेश, देवीलाल खाती पटेल नंदलाल बकानेर भंवरलाल हुदरवाले के साथ दोनों जिले से स्थानीय कार्यकारिणी के साथ समाज जन एवं नीमच मंदसौर जिले से स्थानीय कार्यकारिणी के समस्त अध्यक्ष सचिव बैठक में उपस्थित हुए।
सभी जिला कमेटी के पदाधिकारी एवं सभी समाज के अध्यक्षों का कुकड़ेश्वर की स्थानीय कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा सभी का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। महामाया भादवामाता की प्रतिमा एवं सरस्वती माता की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर महामाया भादवामाता को दाल बाटी चूरमा का भोग लगाकर मीटिंग की कार्रवाई शुरू की गई। मीटिंग में महामाया भादवामाता धर्मशाला का भव्य निर्माण को लेकर लगभग 11 लाख रुपए की धनराशि समाजजनों के द्वारा दी गई। उक्त जानकारी अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती पटेल समाज नीमच मंदसौर जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र पटेल ने दी। नीमच मंदसौर जिले से पधारे सभी अध्यक्ष सचिव एवं दोनों जिले के स्थानी कार्यकारिणी के सभी पंचो की एक आवश्यक बैठक महामाया भादवामाता खाती समाज धर्मशाला को लेकर बैठक संपन्न हुई जिसमें महामाया भादवामाता धर्मशाला का भव्य निर्माण हो जिसको लेकर बैठक में सभी अध्यक्ष एवं सचिव ने अपने-अपने सुझाव रखें।