सामग्री:- •
1 कप मैदा
• 1/2 कप ब्राउन शुगर
• 1/2 कप बटर
• 2 अंडे
• 1/2 कप सूखे फल (किशमिश, खजूर, और अन्य)
• 1/4 कप रम
• 1 टीस्पून बेकिंग पाउडर
• 1/2 टीस्पून दारचीनी पाउडर
• 1/4 टीस्पून जायफल पाउडर
• 1/4 टीस्पून नमक
रेसिपी:-
• सबसे पहले ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करें।
• एक बड़े बाउल में बटर और ब्राउन शुगर को अच्छे से मिक्स करें।
• इसमें अंडे डालकर अच्छे से फेंटें।
• अब इसमें मैदा, बेकिंग पाउडर, दारचीनी, जायफल पाउडर और नमक डालें। अच्छे से मिक्स करें।
• सूखे फलों को पहले रम में डुबोकर रखें और फिर उन्हें मिक्सचर में डालकर अच्छे से मिला लें।
• बटर पेपर से बेकिंग टिन को लाइन करें और मिश्रण को उसमें डालें।
• ओवन में 30 से 40 मिनट तक बेक करें, या जब तक एक टूथपिक डालने पर साफ बाहर न आ जाए।
• ठंडा होने पर रम को केक पर डालें और अच्छे से सजा लें।