जनवरी से पहले सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी आज शनिवार को सोने के दाम 77,000 के करीब 21 दिसंबर को चांदी के रेट 90,000 के पार 21 December 2024 :दिसंबर का महीना अंतिम पड़ाव पर है और जनवरी बस दस्तक देने ही वाली है,
इससे पहले सोने और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है।अगर आप आज 21 दिसंबर को सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे है ,तो पहले ताजा भाव जान लीजिए। आज शनिवार को सोने के रेट में 650 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमतों में 1000 प्रति किलो की वृद्धि हुई है।नई दरों के बाद सोने के दाम 78,000 और चांदी के रेट 91,000 के पार पहुंच गए है।
आज शनिवार को सराफा बाजार द्वारा जारी सोने चांदी (Gold Silver Price Today) की नई कीमतों के मुताबिक,
आज 21 दिसंबर 2024 को 22 कैरेट सोने के दाम 71, 150 , 24 कैरेट के दाम 77,600 और 18 ग्राम 58, 220 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है। 1 किलो चांदी का भाव (Silver Rate Today) 90, 400 रुपए चल रहा है। आईए जानते है अलग अलग शहरों के 18, 22 और 24
कैरेट सोने के ताजा भाव… 18 कैरेट सोने का आज का भाव:- दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 58,220/- रुपये। कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 58, 090/- रुपये।
इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 57, 630 चल रहा है। चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 58, 140/- रुपये पर ट्रेड कर रही है। 22 कैरेट सोने का आज का भाव भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 70,440/- रुपये ।
जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold price Today) 71, 150/- रुपये ।
हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 71,000/- रुपये ट्रेंड कर रहा है। 24 कैरेट सोने का आज का भाव भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 76,840 रुपये दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 77 600/- रुपये। हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 77, 450/- रुपये । चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 76, 790/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।
जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत 91,500 /- रुपये । चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 97,900/- रुपये है। भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 91,500 / रुपए चल रही है।