कुकड़ेश्वर। नीमच जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर कुकड़ेश्वर नगर के नजदीक मोकड़ी पंचायत से लगी जंगल अरावली पर्वत पर विराजित अघोरी बाबा का स्थान यहां पर अघोरी बाबा राजू चंदेल के द्वारा अनोखी अंदाज में अघोरी तांत्रिक क्रिया से गंभीर बीमारियों का किया जाता है
इलाज किडनी लिवर कैंसर लकवा गंभीर से गंभीर बीमारियों का होता है तांत्रिक क्रिया से इलाज बीमारी से गंभीर बीमारी से परेशान होने वाले मरीज भोनी शंकर चौधरी ने बताया कि मेरे ऊपर किसी ने तांत्रिक क्रिया कर दी थी जो अघोरी बाबा राजू जी चंदेल ने अघोरी तांत्रिक क्रिया से मुझे एकदम स्वस्थ किया यहां पर मुंबई जयपुर इंदौर एवं बहुत दूर-दूर से लोकतांत्रिक क्रिया का इलाज लेने आते हैं अचानक जागरूक पत्रकार राजू पटेल पहुंचे अरावली पर्वत जंगली क्षेत्र में पथरीला रास्ते से होते हुए अपनी टीम के साथ अघोरी बाबा के स्थान पहुंचे जहां अघोरी बाबा राजू चंदेल ने बताया कि निस्वार्थ लोगों की सेवा करते हैं हमें यहां की ग्राम पंचायत एवं वन विभाग एवं अन्य कर्मचारियों ने भी हमें बहुत अच्छा सहयोग किया है हम उनके भी आभारी हैं हमारी और यहां आने वाले भक्तों की समस्या है यहां पानी की व्यवस्था नहीं है एवं यहां थोड़ा सा आधा किलोमीटर रोड का टुकड़ा है जो बहुत खराब जंगल से आना पड़ रहा है।
यहां थोड़ा रास्ते की व्यवस्थाएं हो जाए तो आने-जाने वाले गंभीर बीमारी के मरीजों एवं श्रद्धालुओं को अवस्था न हो मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ने भी अघोरी बाबा का आशीर्वाद लिया एवं मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों से आने वाले सभी भक्तों से भी आह्वान किया है कि अघोरी बाबा के आशीर्वाद ले एवं गंभीर बीमारी से बच्चे सेवादार नरेंद्र अघोरी ने बताया यहां बगलामुखी हवन एवं तांत्रिक क्रिया से गंभीर से गंभीर बीमारी के लोग आते हैं और सह कुशल यहां से ठीक होकर जाते हैं सोए हुए आते हैं और चलते हुए यहां से जाते हैं महिला संजू बाई मंदसौर नाहरगढ़ से बताया है कि एक दूसरे की जलन खीरी के लोगों ने कुछ तांत्रिक क्रिया कर दी थी जो अघोरी बाबा ने आशीर्वाद दिया और हमें ठीक किया।