भाजपा की वार्ड परिषद श्रीमती किरण शर्मा द्वारा धमका कर 5 लाख की मांग और अवैध रूप से प्लाट की डिमांड।

Neemuch headlines December 17, 2024, 8:59 am Technology

ऑडियो वायरल कर कॉलोनाइजर ने की प्रेस वार्ता किया यह बड़ा खुलासा

नीमच। भाजपा पार्षद श्रीमती किरण शर्मा का एक ऑडियो वायरल हुआ जिससे नीमच की राजनीति में भूचाल आ गया। आपको बता दे नीमच के वृंदावन कॉलोनी के कॉलोनाइजर ने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि भाजपा नेत्री और पार्षद श्रीमती किरण शर्मा भ्रष्टाचार के लिए अवैध रूप से पैसों की मांग कर रही थी।

यहां तक की उन्होंने एक प्लाट और 5 लाख रूपये की मांग कर डाली जिसका एक ऑडियो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर हो रहे इस वायरल वीडियो की नीमच हेडलाइंस पुष्टि नहीं करता, परंतु आवाज को सुनकर साफ तौर पर पता चल रहा है कि भाजपा की पार्षद श्रीमती किरण शर्मा किस तरह से कॉलोनाइजर को धमकाकर अवैध रूप से पैसों की मांग कर रही है। यहां तक की उन्होंने उसे वायरल ऑडियो में यह भी कहा कि मेरे द्वारा एक कार्यवाही से सारे लीगल काम इलीगल नजर आने लग जाएंगे उन्होंने अपने अलावा कुछ और पार्षदों को भी हिस्सेदारी देने की बात कही है। वायरल आडियो में एक अन्य कॉलोनी का जिक्र करके भी श्रीमती शर्मा ने डील करने का प्रयास किया है।

आपको बता दे इससे पूर्व में भी कांग्रेस के एक पार्षद हाजी साबिर मसूदी के द्वारा अवैध रूप से पैसा लेने की बात सामने आई थी जिसमें लोकायुक्त द्वारा कार्यवाही की गई थी।

मात्र 2 माह में ही यह दूसरी कार्यवाही सामने आ गई जो साफ तौर पर बता रही है कि नीमच जिले की यह अब तक की सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी परिषद है। जहां पर पार्षद खुले तौर पर आम लोगों को डरा धमका कर अवैध तौर पर पैसों की मांग कर रहे हैं।

कांग्रेस पार्षद पति ने वायरल आडियो की जांच कर कार्यवाही की मांग की :-

श्रीमती किरण शर्मा के इस प्रकार वायरल ऑडियो से सभी तरह की बातें सामने आ रही है लोग अपने-अपने हिसाब से इसमें हिस्सेदारों के आकलन कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस पार्षद पति मोनू लोक्स ने एक पत्र जारी कर इस पूरे मामले की बारीकी से जांच के साथ भाजपा की भ्रष्ट पार्षद पर कठोर कार्यवाही की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि क्या बीजेपी ऐसी पार्षद को निष्कासित करेगी या फिर भाजपा की भ्रस्ट पार्षद को वार्डवासी इसी प्रकार झेलते रहेंगे।

पार्षद श्रीमती किरण शर्मा ने दी अपनी सफाई, दिया थाने पर आवेदन :-

वही इस पूरे मामले में जब पार्षद श्रीमती किरण शर्मा से मीडिया ने सवाल किया।

तो उन्होंने पलटवार करते हुए यह बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आवाज की नकल करने वाले कई लोग होते हैं ठीक उसी प्रकार से किसी ऐप के जरिए मेरी आवाज को बनाया गया है मैं इस वायरल ऑडियो से अनजान हूं एवं मेरे द्वारा किसी प्रकार से पैसों की मांग नहीं की गई है। इस मामले में सोमवार देर शाम भाजपा पार्षद किरण शर्मा ने नीमच सिटी थाने पर एक शिकायती आवेदन देकर ऑडियो वायरल कर प्रेस वार्ता करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Related Post