Latest News

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ 3 को आमसभा।

Neemuch headlines December 1, 2024, 6:57 pm Technology

बांग्लादेश में हिन्दू धर्मावलंबियों के साथ लगातार चल रहे दमन चक्र और हिंसा का विरोध कर हर हिन्दू विचारधारा के व्यक्ति अपना विरोध दर्ज कराएं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमेश दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर कार्यवाह होसबले के आव्हान पर आगामी 3 दिसंबर मंगलवार को दोपहर 2 बजे बद्री प्रसाद की बगिया पर सभी हिन्दू जन उपस्थिति होकर संगठित रूप से खंडा रोड पहुंचेंगे जहां पर सनातन हिन्दू धर्मावलंबियों की एक विशेष आवश्यक सभा का आयोजित की जाएगी।

जिसमें संघ और भाजपा सहित हिन्दू संगठनों के प्रमुख लोग कार्यक्रम की संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ रमेश दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बन्द करने और श्री कृष्ण भगवान की भक्ति और उनके सिद्धांतों पर जीवन जीने की प्रेरणा देने वाली हिन्दू धर्म की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था इस्कॉन के एक प्रमुख संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास और और अन्य सभी संतो को कारावास से मुक्त करने की मांग की है और बंगलादेश की नई सरकार द्वारा वहां के अल्प संख्यक हिन्दुओं पर किए जा रहे अन्याय पूर्ण हिंसक कृत्यों और कार्यवाहियों की कठोर भर्त्सना और निंदा की है।

आम सभा में उपस्थिति होने की अपील बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टर पंथियों को वहां की सरकार और सेना ने खुली छूट दे रखी है जिसके चलते हिन्दू युवकों, वयस्क पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के साथ बर्बरता की जा रही है हिंदुओं की हत्या, आगजनी, लूटपाट, का दौर चल रहा है। जो अभी तक बंद नहीं है। बांग्लादेश में चल रहे इस अन्याय के खिलाफ स्वयंसेवक संघ के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी और भाजपा सहित समस्त हिन्दू वादी संगठनों के कार्यकर्ता पदाधिकारी और हर आम हिन्दू से विनम्र अपील की जा रही है कि वह सभी बांग्लादेश सरकार द्वारा किए जा रहे अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हुए अपना संगठित विरोध दर्ज कराने इस महत्वपूर्ण सभा में अवश्य उपस्थिति होने की अपील की है।

Related Post