शिवसेना यूपीटी की महिलाओं की सुरक्षा मे उठी मांग सैकड़ो शिवसैनिकों के साथ उपराज्य प्रमुख पहुंचे नीमच से पिपलिया मंडी

राहुल राव November 26, 2024, 1:38 pm Technology

नीमच। मध्यप्रदेश शिवसेना यूबीटी उपराज्य प्रमुख भगत राम जी नायक के नेतृत्व में शिवसेना की वाहन रैली पहुंची नीमच से पिपलिया मंडी ।

महिला जिला प्रमुख श्यामा देवी नायक के तत्वाधान में रैली का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिवसेना सदस्यता ली। और छत्रपति शिवाजी महाराज व बालासाहेब ठाकरे के पद चीनो पर चलने की शपथ ली। जय भवानी जय शिवाजी के नारों से गूंज उठी पिपलिया मंडी हिंदू हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे जिंदाबाद के लगे नारे। पिपलिया मंडी जिला प्रमुख श्यामा देवी नायक वह महिला शिव सैनी को के द्वारा तहसीलदार सुनील अग्रवाल के नाम एक ज्ञापन सोफा गया। पिपलिया मंडी अयोध्या बस्ती में मांगलिक भवन का निर्माण करवाया जाए । और चौपाटी पर जल्द प्रतीक्षालय बनवाया जाए यदि प्रतीक्षालय होगा तो महिलाएं सुरक्षित वहां पर रुक सकती है। वही महिला जिला प्रमुख द्वारा महिलाओं के सम्मान में कहीं हम विषयों पर चर्चा कि ग ई जिससे की नारियों का सम्मान हो सके। और महिला सशक्तिकरण मजबूत हो सके और उन्होंने बताया कि भारत की हर बेटी को झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की तरह मजबूत बनना चाहिए।

ताकि हिंदू समाज की महिलाओं को एक नई ऊर्जावान शक्ति मिल सके और यह तभी संभव है जब बाला साहब ठाकरे की शिवसेना है 10 से 15 दिन के अंदर अंदर प्रतीक्षालय बनाई जाए नहीं तो शिवसेना धरना प्रदर्शन व आंदोलन करेगी और सभी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी। कार्यक्रम में उपस्थित। मध्य प्रदेश राज्य प्रमुख सुनील शर्मा, उपराज्य प्रमुख भगत राम नायक, आईटीसेल राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़, परसराम दरवाया, नारायण नायक, अन्ना गुर्जर, रामलाल नायक, प्रकाश नायक, मुकेश माली , मोहित मराठा, प्रदीप सहाईयता, जगदीश नायक, राहुल गुर्जर, विजयचौहान, मुकेश सेन, कालू चौहान, मिहिर शर्मा, ललित पाटीदार, दर्शनजैन, हनी मसी, कृष्णा कनौजिया, अशोक कनौजिया, सुनील कनौजिया , राजू रावत, कहीं शिव सैनिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post