Latest News

विहिप सेवा प्रकल्प गोदाम बालाजी पहुंचे राष्ट्रीय संत वसंत विजय जी महाराज, दिए आशीर्वचन।

Neemuch headlines November 15, 2024, 6:52 am Technology

नीमच। राष्ट्रीय संत वसंत विजय जी महाराज का भव्य भैरव भक्ति आयोजन नीमच में 15 नवंबर से शुरू हो रहा है जो की 23 नवंबर तक चलेगा, इसी तारतम्य में पूज्य गुरुदेव नीमच पधारे इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के अनुरोध पर संत श्री विश्व हिंदू परिषद के सेवा प्रकल्प श्री गोदाम बालाजी पधारे जहां पर उन्होंने पदाधिकारी सहित मौजूद सनातन समाज जनों को आशीर्वचन प्रदान किया ।

गुरु जी ने कहा कि जिस तरह एक छोटा चुंबक बड़े लोहे के टुकड़े को अपनी ओर आकर्षित नहीं कर सकता इस तरह अगर आप में विवेक शक्ति की ऊर्जा कम है तो आप किसी उद्देश्य या सफलता को प्राप्त नहीं कर सकते, बड़े लोहे को आकर्षित करने के लिए बड़ा चुंबक लगता है इसी तरह खुद के व्यक्तित्व व्यवहार और कार्यशाली को प्रभावी कीजिए ताकि सफलता मिले । बीमारियों को ठीक करने के लिए भी गुरुदेव ने कई दिव्य उपाय बताएं । इस दौरान उन्होंने गाय को चारा खिलाया और श्री गोदाम बालाजी महाराज का आशीर्वाद भी लिया । श्री गोदाम बालाजी मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारीयों ने संत श्री का अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया । इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला, विभाग मातृ शक्ति रेखा वर्मा, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गर्ग, उपाध्यक्ष संजय यादव, जिला सह मंत्री राहुल पाटीदार, जिला सहमंत्री मंदसौर प्रतीक व्यास, जिला सह संयोजक बृजेश वाल्मीकि, जिला मातृ शक्ति माया दवे, सेवा प्रमुख संजय चौरसिया, जिला प्रचार प्रसार विनोद जयसवार, जिला विशेष जगपाल फरक्या, साप्ताहिक मिलन प्रमुख कपिल बैरागी, प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश रावत, बबलू किलोरिया, मंत्री नितिन बागड़ी, संयोजक पवन जयसवार, सहयोजक पवन पुरोहित, सह संयोजक तूफान सिंग, बालोपासना प्रमुख गौतम बैरागी, सहबलोपासना प्रमुख कारण सिंह हाड़ा, गौ रक्षा प्रमुख सूरज ग्वाला, गोपाल सेनी, ईश्वर सिंह राठौर, संदीप वर्मा, दीपक यादव, राजेश गुप्ता, विनय सेनी सचिन सिंह शक्तावत, विपिन पुरोहित मौजूद रहे ।

Related Post