Latest News

जन शौर्य की पहल बाछड़ा समुदाय में ला रही है उम्मीदों की रोशनी

Neemuch headlines November 12, 2024, 7:58 am Technology

नीमच । जिले के बांछड़ा समुदाय के गांव में लगातार समुदाय के युवा जन शौर्य संस्था के माध्यम से लगातार बदलाव लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है जैसा कि ग्राम किशनपुरा में जन शोर्य संस्था नीमच व संस्था के अध्यक्ष आकाश चौहान व फिल्ड वर्कर रमेशचन्द्र ने किशनपुरा में तीनों SHG महिला ग्रुप 1 जीवन स्वयं सहायता समूह 2 उड़ान स्वयं सहायता समूह 3 पहल आजीविका स्वयं सहायता समूह तीनों ग्रुप कि बांछड़ा समुदाय की 35 महिलाओं के साथ बैठक कि गई बैठक में महिलाओं से चर्चा कि जन शोर्य संस्था नीमच के अध्यक्ष बताया महिलाओं को आपको हर महीने समूह चलाना है स्व सहायता के माध्यम से आप एक खुद का रोजगार चालू कर सकते है जिसमे आपकों सरकारी लोन व गाय भैंस व बकरी व मुर्गी पशुपालन और अन्य व्यवसाय रोजगार से आपको दिलाने की मदद करेंगे और आपकों हमेशा यह SHG महिलाओं ग्रुप चलाना है साथ ही हर माह जो किश्त आप जमा करते हो वो आपके सुख दुख में काम आने वाली पूंजी है समुदाय कि महिलाएं भी अब इस कुरीति से निकल आगे आ रही है देखा जाए तो नीमच जिले में बांछड़ा समुदाय में देहव्यापार को ही अपना रोजगार समझते थे लेकिन अब उन्हें संस्था में माध्यम से अन्य रोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए मार्गदर्शन मिल रहा है जिससे समुदाय कि महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अब खुद अलग अलग रोजगार करने के लिए आगे निकल कर आ रही है जन शौर्य संस्था ने नीमच जिले में अब तक अगल अगल गांवो में 12 स्व सहायता समुह का निर्माण करके 120 महिलाओ को रोज़गार के लिए प्रेरित कर रहे है कि आप सभी महिलाओं ने बचत किस्त आपको अध्यक्ष व सचिव को देना और आपका समूह खाता बैंक में जमा कराना है और जन शोर्य संस्था कि आपको जहां जरूरत पड़ने पर आपकी मदद करनो को तैयार हैं।

Related Post