चीताखेड़ा । स्थानीय गांव में गत दिवस को चौकीदार घनश्याम जुणी के निधन पर उनके निवास स्थान शौक संवेदना व्यक्त करने आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केबिनेट मंत्री नरेन्द्र नाहटा इस दौरान मंडलम अध्यक्ष राजेश जैन के निवास स्थान पहुंचे जहां पर कांग्रेस संगठन में चल रही बिखराव की गतिविधियों पर एवं संगठन कैसे मजबूत हो इस हेतु मौके पर मौजूद कार्यकताओं से रुबरु चर्चा की। इस मौके पर मुख्य रूप से जीरन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद दक, मंडलम अध्यक्ष राजेश जैन, सेक्टर प्रमुख युगल किशोर टेलर, अकबर खां पठान सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं मौजूद थे। जहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने श्री नाहटा का फूल मालाओं से स्वागत किया। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने हाईकमान तक किसानों की पीड़ा एवं कार्यकर्ताओं की नेताओं द्वारा की जा रही उपेक्षा को पहुंचाने का आग्रह भी किया तो वहीं श्री नाहटा ने भाजपा सरकार द्वारा देश की जनता को धर्म के नाम पर बांटने एवं आपस में वैमनस्यता बढ़ाकर अपना उल्लू सीधा कर सरकार में बैठे हुए है। इस मौके पर चीताखेड़ा के पत्रकार दशरथ माली के पोते विहान माली के जन्मदिन महोत्सव आयोजित कार्यक्रम समारोह में भी शिरकत कर केक काटकर विहान माली को दिर्घायु होने का आर्शीवाद दिया। जन्म दिवस समारोह में बड़ी संख्या में माली पटेल परिवार के परिजनों सहित गांव के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।