Nifty 50 में गिरावट, Sensex भी 250 अंक टूटा, जानिए भारती एयरटेल के अलावा किन शेयरों पर रखें आज नजर

Neemuch headlines October 29, 2024, 10:43 am Technology

भारतीय शेयर बाजार में आज धनतेरस के मौके पर गिरावट देखने को मिली है। दरअसल आज शुरूआती कारोबार के दौरान Sensex में 250 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है जिसके चलते आज सेंसेक्स ने अपना कारोबार 79,740 के स्तर पर शुर किया है। वहीं निफ्टी पर नजर डालें तो आज निफ्टी में भी शुरूआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी 60 अंक की गिरावट लेकर 24,280 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं आज कारोबार के दौरान FMCG, फार्मा और IT शेयरों में बिकवाली का दौर देखा जा रहा है।

कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स के 30 में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी देखने को मिली है। जबकि निफ्टी 50 पर नजर डाली जाए तो आज 50 शेयरों में से 35 में गिरावट और 15 में तेजी देखी जा रही है।

आज इन शेयरों पर बनाएं रखें नजर वहीं धनतेरस के शुभ अवसर पर तेजी की उम्मीद लगाए बैठे कई निवेशकों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल बाजार के ज्यादातर सेक्टर आज गिरावट में दिखाई दिए हैं। IT शेयरों में आज कारोबार के दौरान बिकवाली का दौर दिखाई दिया है। जबकि ऐसा ही हाल आज कारोबार के दौरान FMCG में रहा है। हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो आज भारती एयरटेल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, फेडरल बैंक, इंद्रप्रस्थ गैस, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, सुजलॉन एनर्जी, टाटा टेक्नोलॉजीज, जिलेट इंडिया, अजंता फार्मा, टाटा पावर, अडानी पावर, जेनेसिस इंटरनेशनल, स्पंदन स्फूर्ति जैसे शेयरों पर निवेशकों को नजर बनाए रखनी चाहिए।

धनतेरस पर सोने के दाम में बड़ा बदलाव, ये है आज 10 ग्राम का ताजा भाव, जानें अपने शहरों का भी 29 अक्टूबर का लेटेस्ट रेट यहां जानिए आज एशियाई बाजार का हाल (Share Market) दरअसल आज भारतीय शेयर बाजार के साथ ही अगर एशियाई बाजारों पर भी नजर रखें तो, एशियाई बाजार में फ्लैट कामकाज नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक चीन के शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में आज 0.59% की गिरावट देखि जा रही है। जबकि कोरिया के कोस्पी में भी 0.17% की गिरावट देखी गई। इसके साथ ही आज जापान के निक्‍केई में 0.55% की बढ़त देखी जा रही है।

वहीं 28 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.65% की बढ़त के साथ 42,387 पर बंद हुआ था, जबकि नैस्डैक 0.26% बढ़कर 18,567 पर समाप्त हुआ।

Related Post