Latest News

जीतू पटवारी की बुधनी की जनता से अपील ‘बीजेपी पर लगाम लगाओ’, कैलाश विजयवर्गीय पर पलटवार।

Neemuch headlines October 24, 2024, 5:10 pm Technology

भोपाल। बुधनी और विजयपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों की तैयारियां ज़ोरों पर है। इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि ये उपचुनाव बीजेपी सरकार की तानाशाही कार्यप्रणाली पर लगाम कसने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि हम बुधनी की जनता से ये प्रार्थना करेंगे कि ‘लगाम लगाओ’।

जनता भारतीय जनता पार्टी पर लगाम लगाएगी तो गेंहू धान के सही दाम मिलेंगे, बच्चियों के साथ होने वाले अत्याचार खत्म होंगे और बीजेपी का अहंकार समाप्त होगा। कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल की नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे जीतू पटवारी ने कैलाश विजयवर्गीय पर भी निशाना साधा। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एनिमेटेड वीडियो पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सोच ही बंटवारे, नफरत और घृणा की है। देश का संविधान अखंडता और जोड़ने की बात करती है लेकिन बीजेपी हमेशा से इसी तरह समाज को बांटने की बात करती है। जीतू पटवारी ने बुधनी की जनता से की ये अपील बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल का नामांकन दाखिल करने से पहले जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जमकर हमला किया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘हम जनता से प्रार्थना करेंगे कि लगाम लगाओ। बीजेपी पर लगाम लगाओ तो गेंहू के दाम 2700 मिलेंगे, धान के सही दाम मिलेंगे, लगाम लगाओ तो बेटियों के साथ अराजकता में मध्य प्रदेश नंबर वन हो गया है ।

उसपर लगाम लगेगी, बीजेपी ने जो वादे किए और पूरे नहीं किए इसके लिए उसपर लगाम लगाओ। बुधनी की जनता को लगाम लगाने का अवसर मिला है। शिवराज सिंह चौहान देश के कृषिमंत्री हैं और किसान का बेटा अगर छह हज़ार के दाम की बात करता है, फिर भी वो सुनते नहीं हैं तो उनपर लगाम लगेगी..अगर बुधनी की जनता चाहेगी तो। बीजेपी की सोच और अहंकार लाइन पर आएगा। एक या दो सीट से सरकार पर कोई परिवर्तन नहीं आएगा लेकिन इन दो सीटों से जनता बीजेपी को सबक सिखा सकती है और जो वादे किए उन्हें पूरा करने के लिए बाध्य कर सकती है।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी का अंतर्विरोध जगज़ाहिर है और कांग्रेस बुधनी और विजयपुर दोनों सीटे जीतेगी। जेल सुरक्षा को लेकर सतर्क मध्य प्रदेश सरकार, अप्रिय घटना होने पर जेल अधीक्षक होंगे जिम्मेदार, औचक निरीक्षण की भी बात कैलाश विजयवर्गीय को घेरा वहीं, उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा की सोच ही बंटवारे की सोच है, जबकि भारत का संविधान और भारत के महापुरुष जियो और जीने दो का संदेश देते हैं। बता दें कि एक दिन पहले कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया था। इसपर सवाल पूछे जाने पर जाने पर जीतू पटवारी ने कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी भी की थी कि भारत की जो पुरातन परंपराएं सांप्रदायिक सद्भाव की परंपराएं हैं। ये जियो और जीने दो की परंपराएं हैं, ऐसे में कैलाश विजयवर्गीय का यह बयान संविधान और महापुरुषों की सोच से अलग है और बीजेपी सिर्फ बंटवारे की राजनीति करती है।

Related Post