Latest News

मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

Neemuch headlines October 22, 2024, 1:53 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मंगलवार को सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में अहम कैबिनेट बैठक बुलाई गई । इस बैठक में नई तबादला नीति, महिला सुरक्षा, कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जैसे अन्य अहम मुद्दों पर फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा अन्य विभागों के भी प्रस्ताव आने की उम्मीद है। कैबिनेट बैठक के अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कैबिनेट बैठक के बाद दोपहर में ST/SC विभागों की समीक्षा के साथ भारतीय ज्ञान परंपरा शीर्ष समिति और राष्ट्रीय शिक्षा नीति टैक्स फोर्स की बैठक में शामिल होंगे। शिवपुरी में एक नया एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव।

राज्य सरकार के पास रहेगा एयरपोर्ट का स्वामित्व।एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया करेगा एयरपोर्ट तैयार। रीजनल एयर कनेक्टिविटी स्कीम के तहत बनेगा शिवपुरी एयरपोर्ट। सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता वृद्धि का प्रस्ताव। नई तबादला नीति पर विचार। महिला सुरक्षा और संरक्षण से जुड़ा एक अहम प्रस्ताव। नाबालिग दुष्कर्म पीड़िताओं और उनसे जन्मे बच्चों के पुनर्वास और कल्याण के लिए नई योजना शुरू करने का प्रस्ताव। योजना के तहत दुष्कर्म पीड़िताओं से जन्मे बच्चों को एक ही स्थान पर स्वास्थ्य सुविधाएं, परवरिश, शिक्षा, पुलिस सहायता और काउंसलिंग जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस फैसले के बाद मध्य प्रदेश ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य होगा और नजीर पेश करेगा।

लाडली बहना योजना की अगली किस्त को लेकर भी चर्चा हो सकती है। कयास लगाए जा रहे है उपचुनाव और दिवाली को देखते हुए राज्य सरकार अगली किस्त समय से पहले जारी कर सकती है। माना जा रहा है कि बैठक में सरकार किसानों को लेकर भी कोई बड़ा फैसला ले सकती है।

Related Post