झांतला। दिनांक 14:10:24 को ब्लॉक कांग्रेस रतनगढ़ के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसानों द्वारा मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन, कृषि मंत्री भारत सरकार एवं नीमच जिला कलेक्टर के नाम टप्पा कार्यालय रतनगढ़ में नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया कि, जावद विधानसभा क्षेत्र में किसानों की पक्की फसल खेत में कटी हुई पड़ी थी दिनांक 12 व 13 अक्टूबर 2024 को असमय हुई अति वर्षा ने पहले से ही आर्थिक शोषण से जूझ रहे किसानों की आर्थिक कमर तोड़ दी है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कुछ वर्ष पूर्व ऐसे ही अतिवर्षा जो मनासा क्षेत्र में हुई थी, तब उन्होंने बिना सर्वे तत्काल किसानों को मुआवजा राशि मुहैया कराई थी। हमारी मांग है कि, क्षेत्र में हुए भारी नुकसान की मुआवजा राशि तत्काल मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा जारी कर किसानों को वितरित की जाए ताकि समय रहते किसान अपनी अगली फसल की बुवाई कर सके. पीड़ित किसानों को समय पर आर्थिक मुआवजा मिलना अति आवश्यक है।
टप्पा क्षेत्र रतनगढ़ के गांव जाट से लगाकर कसमारिया, रतनगढ़, बधावा, देवरिया, चामुण्डिया, डोराई, लोहारिया देहपुर नीमका खेड़ा डिकेन, रामनगर, गुड़ा परिहार इत्यादि गुंन्जाली नदी के किनारे के किसानों की कटी पड़ी मूंगफली, मक्का, सोयाबीन आदि फसलें नदी के पानी में बह गई. भारी वर्षा के अलावा गुंन्जाली नदी का पानी अपने तट को तोड़कर खेतों में जाने का एक कारण नदी पर बने स्टॉप डैम के गेट समय से पूर्व बंद किया जाना भी है. जबकि मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम बुलेटिन में स्पष्ट चेतावनी दी गई थी कि अक्टूबर माह 2024 में बारिश की पूर्ण संभावना है. फिर भी संबंधित द्वारा डैम के गेट क्यों लगा दिए गए यह जांच का विषय है। बारिश की संभावना देखकर क्यों वापस नहीं खोले गए. स्टाफ डैम में इमरजेंसी में खुलने वाले गेट न होना भी अपने आप में बहुत बड़ी विसंगति है एवं प्रशासनिक लापरवाही है जबकि प्रशासन एवं जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के संज्ञान में है कि रतनगढ़ नगर गुंन्जाली नदी के तट पर बसा हुआ है. पूर्व में भी, अति वर्षा होने पर नदी का पानी रतनगढ़ नगर के निचले क्षेत्र में घुस गया था।
ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सिंह साण्डा ने मांग की है कि तत्काल प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए धरातल पर वास्तविक आकलन कर जावद विधानसभा क्षेत्र में पीड़ित किसानों को शीघ्र-अतिशीघ्र उचित मुआवजा राशि पीड़ित किसानों में वितरित करने की कृपा करें। ज्ञापन का वाचन जिला पंचायती राज अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच मोहन जी धाकड़, राणावत खेड़ा वालों ने किया एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह साण्डा ने सभी के साथ मिलकर ज्ञापन नायक तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी जी को को सौंपा। सभी किसानों एवं कार्यकर्ताओं का आभार ब्लॉक किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नानालाल चारण ने किया. ज्ञापन में महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रजिया बोहरा, डीकेन नगर अध्यक्ष मोहन जोशी, जनपद सदस्य गोपाल धाकड़ व अर्जुन गुर्जर, मंडलम अध्यक्ष भंवरलाल सोलंकी, अर्जुन धाकड़, अंबालाल पटोलिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश बैरागी, जिला उपभोक्ता संरक्षण के अध्यक्ष मनोहर लढा, सरवन गुर्जर, हेमराज गुर्जर अर्जुन बैरागी, डॉ. कमल व्यास, जोहर राव, शब्बीर सरकार, शब्बीर कंठालिया सत्यनारायण तिवारी, श्याम वर्मा, कमल मीणा मेघराज सोनी, पूर्व सरपंच नानालाल जटिया पूर्व पार्षद डिकेन युसूफ भाई शेख, पत्रिका जगदीश सेन, सत्यनारायण भूत, कुलदीप तिवारी, रामप्रसाद पाटीदार, प्रदीप तिवारी, गंगाराम कुमावत रामनारायण जटिया, मुरलीधर राठौर, जोहर गांधी, भय्यू चौबे, मनीष गुर्जर, शंभूलाल धाकड़ श्रीपुरा, गफ्फार भाई हीरालाल, श्याम वर्मा, कन्हैयालाल इत्यादि अनेक कार्यकर्ता व किसान ज्ञापन में उपस्थित रहे।