राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 उत्तरार्द्ध के निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित।

Neemuch headlines November 13, 2024, 6:31 pm Technology

नीमच । राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 उत्तरार्द्ध के रिक्त पदों के लिये निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित किया है।सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ नाम निर्देशन-पत्र 18 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे से लिये जायेंगे।

नाम निर्देशन-पत्र 25 नवम्बर तक प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 26 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे से होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 नवम्बर को अपरान्ह 03.00 बजे तक है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। मतदान (यदि आवश्यक हो) 09 दिसम्बर 2024 को प्रात: 7 से अपरान्ह 03 बजे तक होगा। पंचायतों के उपनिर्वाचन 2024 उत्‍तरार्द्ध के लिए घोषित कार्यक्रम अनुसार मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना (केवल पंच पद के लिए) 09 दिसम्बर 2024 को मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईवीएम से की जाने वाली मतों की गणना 13 दिसम्‍बर 2024 को प्रात: 08 बजे से होगी।

पंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा तथा पंच पद की विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 16 दिसम्बर 2024 को प्रात: 10.30 बजे से होगी। सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषण व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण 13 दिसम्बर 2024 को प्रात: 10.30 बजे से होगा। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 16 दिसम्बर 2024 को प्रात: 10.30 से होगी। नीमच जिले में पंच के चार रिक्‍त पदों पर उपनिर्वाचन होना है।

Related Post