Latest News

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5000 किलोग्राम गुड़ लाहन और 250 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त

Neemuch headlines October 12, 2024, 6:45 pm Technology

ग्वालियर।राज्य शासन के निर्देश के बाद से आबकारी विभाग अवैध शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रह और विक्रय को रोकने के लिए एक्शन मोड में है ग्वालियर में जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाई जा रही मुहिम के तहत आबकारी विभाग की टीम ने इस बार बड़ी कार्रवाई की है। ग्वालियर के आबकारी विभाग को कई दिनों से सूचना मिल रही थी जिले में कई जगह कंजरों के डेरों पर त्यौहार को देखते हुए अवैध हाथ भट्टी शराब का निर्माण और देशी शराब का अवैध भण्डारण किया जा रहा है, इस सूचना के बाद आबकारी विभाग ने अपना मुखबिर तंत्र मजबूत किया और फिर एक्शन की तैयारी की। सहायक आयुक्त आबकारी राकेश कुमार कुर्मी ने बताया कि भितरवार क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर आबकारी विभाग की टीम ने लगभग 5000 किलोग्राम गुड़ लाहन, 250 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 70 पाव देशी मदिरा जब्त की। साथ ही आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कुल 12 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

आबकारी विभाग की टीम ने गोलपुरा कंजर डेरा, गोहिंदा कंजर डेरा, मोहनपुर कंजर डेरा, चकमियाँपुर डेरा और प्रजापति मोहल्ला भितरवार में छापे मारकर यह कार्रवाई की। आबकारी विभाग ने कहा मुहिम जारी रहेगी इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मोनिक पाठक, आमीन खान, विवेक पटसारिया, निधि गुप्ता, रविशंकर यादव एवं अन्य मुख्य आरक्षकों और आरक्षकों की सराहनीय भूमिका रही।

आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध मदिरा के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।

Related Post