Latest News

वीडी शर्मा ने दी दशहरे की शुभकामनायें, शस्त्र पूजन कर बोले, आज हमने समाज की रक्षा का संकल्प लिया है,

Neemuch headlines October 12, 2024, 1:28 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश में आज विजयादशमी अर्थात दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, इस बार मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सरकारी स्तर पर शस्त्र पूजा कार्यक्रम हो रहे हैं जिनमें शासकीय अधिकारियों के साथ जन प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष इसके तहत कटनी पुलिस लाइन में देवी पूजा के साथ अस्त्र शस्त्र पूजा में शामिल हुए।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे यहाँ उन्होंने कटनी पुलिस लाइन में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया, उन्होंने माँ शक्ति की पूजा अर्चना की, यज्ञ हवन में प्रदेशवासियों की तरफ से आहुतियाँ अर्पित की और प्रदेश में शांति और खुशहाली की कामना की। वीडी शर्मा ने यहाँ अस्त्र शस्त्र पूजा में भी हिस्सा लिया, मीडिया से बात करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को दशहरे की शुभकामनायें दी, उन्होंने कहा कि हमने आज अपनी परंपरा के अनुसार अस्त्र शस्त्र का पूजन किया है और समाज की रक्षा का संकल्प लिया है, ये देवी माँ से शक्ति अर्जित करने का अवसर है जिससे हम दुराचारी शक्तियों से मुकाबला कर सकें।

कटनी संभागायुक्त ने सहायक खनिज अधिकारी पवन कुमार कुशवाहा को किया निलंबित, पद के दुरूपयोग और लापरवाही का आरोप उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए कहा उन्होंने इसे पूरे प्रदेश में मनाने का जो निर्देश दिया है वो एक नई परम्परा है ये हम अपने घरों में सदियों से करते आये हैं वीडी शर्मा ने कहा कि माँ आदिशक्ति से प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की है

Related Post