पीएमश्री शासकीय माद्यमिक विद्यालय कस्मारिया मे बच्चो ने दिखाए अपनी शेक्षणिक कार्य कुशलता व दक्षता के गुण

निर्मल मुंदड़ा October 6, 2024, 6:58 am Technology

रतनगढ। पीएमश्री विद्यालय शासकीय माद्यमिक विद्यालय कस्मारिया में आयोजित टीएलएम मेले के शुभारंभ के अवसर पर डिपीसी अधिकारी दिलिप कुमार व्यास नीमच ने कहा कि बच्चों को अच्छी तरह से इस तरीके से कुछ सिखाया जाए कि बच्चा क्या सिखना चाहता है। उसकी किस विषय मे लगन है। उसकी अवधारणा पूरी तरह से स्पष्ट हो जाये कि वह क्या रुचि रखता है।इसके लिए टीएलएम मेला एक आवश्यक उपकरण है।

डिपीसी श्री व्यास ने आगे बताया कि सभी बच्चे अच्छी तरह से मन लगाकर पढ़ाई करे एवं बोर्ड की परीक्षाओं में अच्छे अंको के साथ सफल होकर अपने घर, परिवार, समाज, गांव व जिले का नाम रोशन करे। डीपीसी व्यास ने टीएलएम मेले के सफल आयोजन के लिए पीएम श्री विद्यालय माद्यमिक विद्यालय कस्मारिया की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए विद्यालयीन सभी शिक्षकों को बधाई दी।इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व दिप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान अम्बिका प्रसाद जोशी एपीसी नीमच ने भी संबोधन कर एन ए एस ओर ओलम्पियार्ड की परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु सभी बच्चों को आवश्यक जानकारी एवं दिशा निर्देश देकर मार्गदर्शन किया।इस दौरान सभी बच्चों ने अपने अपने टिएलएम का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवराज मेघवाल सहित स्टाफ एवं जन शिक्षको द्वारा डिपीसी दिलिप कुमार व्यास का कुमकुम तिलक व साफा बांधकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य देवराज मेघवाल, जन शिक्षक लक्ष्मीचंद सैनी, जन शिक्षक धीरज पाटीदार, बाबूलाल मेघवाल माद्यमिक विद्यालय कचोली, बधावा पंचायत के सरपंच धनराज मेघवाल, वरिष्ठ समाजसेवी छोटूलाल माली, पंचायत सचिव उमेश व्यास,टाटा सौलर प्लांट से श्रीवास्तव, शाला विकास एसएमसी अध्यक्ष कैलाश माली, शिक्षिका श्रीमति दीपिका बाहेती, श्रीमती अनिता शर्मा, सुश्री यशोदा सैनी, शिक्षक मुकेश शर्मा, बालमुकुंद मेघवाल, सुभाष सुतार, मोहम्मद हुसैन, सेवानिवृत्त अध्यापक कमला शंकर शर्मा, गोपाल व्यास,श्रीमति गीता क्षत्रिय सहित बड़ी संख्या मे विद्यालयीन बच्चों के पालक उपस्थित थे।उक्त जानकारी पीएम श्री माद्यमिक विद्यालय कस्मारिया के मीडिया प्रभारी शिक्षक सुरेश तावड़ द्वारा दी गई।

Related Post