स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

प्रदीप जैन August 15, 2025, 8:02 pm Technology

सिंगोली। नीमच जिले के अंतिम छोर पर बसे सिंगोली तहसील क्षेत्र के विभिन्न विभागों जिनमें शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग विद्युत वितरण केंद्र में पदस्थ कर्मचारियों एवं विद्यालयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं थाना प्रभारी बी एल भाबर के नेतृत्व में पुलिस थाना सिंगोली पर पदस्थ प्रधान आर सुनील वर्मा द्वारा गुम बालिकाओं को दस्तयाब करने में उत्कृष्ट कार्य करने, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र जोशी को श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने तथा महिला बाल विकास परियोजना रतनगढ़ में पदस्थ सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती सीमा सोलंकी रतनगढ़ को FRS मैं जिले में उत्कृष्ट कार्य करने और प्रियानी पिता अशोक मेहर सिंगोली को कक्षा 12वीं एग्रीकल्चर में नीमच जिले की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एवं नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा सम्मानित किया गया।

Related Post