विक्रम सीमेंट, एवं संबंद्ध विद्यालयों ने देशभक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह

Neemuch headlines August 15, 2025, 7:43 pm Technology

खोर। 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह विकम सीमेंट, आ.बि.हा.से. स्कूल एवं आ.बि.पब्लिक स्कूल ने संयुक्त रूप में पूरी गरिमा और हर्षोल्लास से मनाया। विकम सीमेंट स्टाफ कॉलोनी स्थित डोम में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आवासा मिश्रा (ज्वाइंट प्रेसीडेंट विक्रम सीमेंट वर्क्स एवं चैयरमैन आदित्य बिडला स्कूल्स) ने ध्वजारोहण किया। विक्रम सीमेंट के सुरक्षा दस्ते द्वारा शानदार परेड प्रस्तुत कर तिरंगे को सलामी दी गई। कार्यक्रम की विशेष अतिथि श्रीमती ममता मिश्रा (अध्यक्षा राजश्री महिला मंडल) थी। इस अवसर पर विक्रम सीमेंट के भूपेन्द्र सिंह (एफ.एच.एच.आर.पी. एण्ड ए. एवं सचिव आदित्य बिडला स्कूल्स), राजीव अग्रवाल (एफ.एच. फाइनेंस एण्ड कंट्रोल), अक्षय कुमार जैन (एफ. एच. टैक्निकल) भूपेन्द्र खोरपिया (एफ. एच. माइन्स) भी उपस्थित थे। सुश्री रिंकू बनर्जी प्राचार्या आ.बि.हा.से. स्कूल, श्रीमती प्रियदर्शनी चौहान प्राचार्या आ.बि.पब्लिक स्कूल एवं नवगठित छात्र परिषद के सदस्यों ने मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकम और नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया और समारोह स्थल को देश भक्ति की भावना के रंग में रंग दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यकम की अतिथियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। मुख्य अतिथि महोदय श्री आवासा मिश्रा के कर कमलों द्वारा दोनों विद्यालयों के प्रतिभावान विद्यार्थियों, और विक्रम सीमेंट संयंत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को नगद राशि, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में विद्यार्थियों की इन शानदार उपलब्धियों पर बधाई देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत के निर्माण में वर्तमान युवा पीढ़ी अपना सकिय योगदान दे सकती है। इसके लिए आवश्यक है कि देश के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर भारत का नाम रोशान करें। उन्होंने सभी को अपने-अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करते रहने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने विकम सीमेंट के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीण अंचल में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा आत्मनिर्भरता हेतु चलाए जा रहे विभिन्न कार्यकमों से अवगत कराया। अन्त में आभार प्रदर्शन व मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सम्पूर्ण कार्यक्रम सुश्री रिंकू बनर्जी प्राचार्या आदित्य बिडला हायर सेकेंडरी स्कूल एवं श्रीमती प्रियदर्शनी चौहान प्राचार्या आदित्य बिडला पब्लिक स्कूल के कुशाल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

Related Post