रामपुरा महाविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस

महावीर चौधरी October 2, 2024, 7:51 am Technology

रामपुरा। दिनांक 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में वृद्धजनों का सम्मान किया गया। प्राचार्य एवं स्टॉफ द्वारा वृद्धजनों को पुष्पमाला पहनाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने वृद्धजनों का आशीर्वाद प्राप्त कर स्वयं को अनुग्रहित किया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी ने स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे बुजुर्ग हमारे प्रेरणा स्रोत है , उनके प्रदत्त श्रेष्ठ संस्कारों की छत्रछाया में ही हम उन्नत शिक्षा ग्रहण कर सकते है ।

मुख्य अतिथि श्री पुरालाल जी धनगर ने विद्यार्थियों को सुसंस्कारित बनने हेतु वृद्धजनों से सीख लेने एवं अनुशासन के पालन हेतु प्रेरित किया। उक्त अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी, डॉ. महेश कुमार चांदना, डॉ. अर्जुन धनगर आदि ने भी सम्बोधित किया। विद्यार्थी ललित बुंदिवाल एवं वैशाली धनोतिया ने भी सम्बोधित किया।स्वयंसेवको एवं विद्यार्थियों ने गांव-गांव में जाकर वृद्ध जनों का शॉल, पुष्पमाला, पुष्पगुच्छ से आत्मीय अभिनंदन कर उनका सम्मान किया । कार्यक्रम का संचालन भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रो. शिवकोर कवचे ने किया एवं आभार डॉ. अर्जुन धनगर ने माना।

उक्त अवसर पर महाविद्यालय का सम्पूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।

Related Post