अक्टूबर से पहले सोने और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव का सिलसिल बना हुआ है। आज 25 सितंबर को फिर सोने और चांदी के दामों में बड़ा परिवर्तन आया है। सोना के भाव में 660 रुपए तो चांदी की कीमतों में 200 रूपए का उछाल आया है। नई कीमतों के बाद सोने का भाव 76000 और चांदी के रेट 95,000 के करीब पहुंच गए है। आज बुधवार को सराफा बाजार द्वारा जारी सोने चांदी की नई कीमतों के मुताबिक, आज 25 सितंबर 2024 को 22 कैरेट सोने के दाम 70, 750 , 24 कैरेट के दाम 77,170 और 18 ग्राम 57,890 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है। 1 किलो चांदी का भाव 95,000 रुपए चल रहा है।
आईए जानते है अलग अलग शहरों के 18, 22 और 24 कैरेट सोने के ताजा भाव….
18 कैरेट सोने का आज का भाव
दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 57,890/- रुपये।
कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 57, 770/- रुपये।
इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 57,810 चल रहा है।
चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 57,830/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।
22 कैरेट सोने का आज का भाव:-
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 70 ,650/- रुपये ।
जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 70, 750/- रुपये ।
हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 70, 760/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।
24 कैरेट सोने का आज का भाव'-
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 77, 070 रुपये दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 77, 170/- रुपये।
हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 77, 020/- रुपये ।
चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 77, 020/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।
जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत 95,000/- रुपये ।
चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 1,01 000/- रुपये है।
भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 95,000 रुपए चल रही है।