Latest News

दिगम्बर जैन समाज ने मनाया क्षमापना पर्व, तपस्वी बहनों का निकाला वरघोड़ा

Neemuch headlines September 19, 2024, 2:04 pm Technology

सिंगोली। नगर में दिगम्बर जैन समाज ने दस दिवसीय पर्युषण पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए दिनांक 18 सितम्बर बुधवार को क्षमापना पर्व मनाया। यहां चातुर्मास हेतु विराजित परम पूज्य गुरुदेव विशुद्ध सागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री सयंत सागर जी महाराज के सानिध्य मे समाजजनों ने धर्म अराधना करते हुए पर्वाधिराज पर्युषण पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाएं। आज क्षमापना पर्व के अवसर पर समाजजनों ने ठाकुर जी के बेवाण के साथ नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली जिसमें तपस्या करने वाली बहनों का वरघोड़ा भी साथ ही शामिल था।

मिली जानकारी अनुसार शोभायात्रा दोपहर 1 बजे मंदिर प्रांगण से शुरू हुई जो चोधरी मोहल्ला अहिंसा पथ बापू बाजार विवेकानंद बाजार पुराना बस स्टैंड तिलस्वां चोराहा नया बस स्टैंड होते हुए पुन मंदिर प्रांगण पहुंची जहां पूज्य गुरुदेव मुनि श्री सयंत सागर जी महाराज के प्रवचन हुए तत्पश्चात सभी समाजजनों ने वर्षभर में जाने अंजाने मे अपने हुई गलतियों के लिए एक दूसरे से क्षमा याचना की। क्षमापना पर्व के अवसर पर सांयकाल मांगलिक भवन बावड़ी पर सभी की सामुहिक गौतम प्रसादी का आयोजन भी हुआ।

Related Post