Latest News

बघाना पुलिस ने 5 क्विटंल लहसुन चुराने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लहसुन की बरामद

श्रीपाल बघेरवाल September 17, 2024, 9:59 am Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना विजय सागरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 10 बोरी लहसन कुल 5 क्विटंल किमती 98000 रुपये की जप्त करने में बघाना पुलिस को मिली सफलता।

जानकारी अनुसार दिनांक 11.09.2024 को फरियादी नरेन्द्र कुमार पिता मांगीलाल नलवाया उम्र 60 साल निवासी टीचर कालोनी नीमच कैंट ने थाना हाजीर आकर रिपोर्ट किया कि में मंडी में लहसुन का व्यापार करता है। मेरा गोदाम करोडगंज हनुमान नगर के गेट के सामने बघाना में स्थित है। दिनांक 09.09.2024 को सुबह 10.30 बजे मैं अपने गोदाम करोडगंज हनुमान नगर बघाना पहचा देखा तो लहसुन की थप्पी लगी बोरियों में से 10 बोरिया कम थी व कुछ बोरिया नीचे गिरी हुई थी फिर मैंने अपने मित्र ओमप्रकाश काबरा को फोन लगाकर बुलाया हम दोनों ने आस-पास देखा व थप्पिया देखी तो उसने से 10 बोरी लहसुन कोई अज्ञात बदमाश हमारी गोदाम की दिवाल को फांदकर अंदर घुसकर लहसुन की 10 बोरियो को चोरी कर ले गये। फरियादी कि रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 265/24 धारा 331 (4), 305 (A) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल एवं सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये। निर्देशों का पालनार्थ प्रकरण में माल मुल्जिम की तलाश में थाना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये व संदिग्धों से पुछताछ कर आसुचना संकलन कर लहसन चोरी करने वाले 01 अमजदखान पिता फिरोजखान उम्र 19 साल नवासी स्कीम न 08 बघाना 02 अरमान पिता जाफर खान उम्र 18 साल निवासी पठारी मोहल्ला बघाना 03 गुलफान उर्फ जलेबी पिता अब्दुल अजीज उम्र 22 साल निवासी पठारी मोहल्ला बघाना को गिरफ्तार कर आरोपीयों से चोरी गया 10 बोरी लहसन किमती 98000 रुपये की जप्त किया गया।

Related Post