Latest News

सिंगोली में जश्ने ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास से मनाया गया, नगर मे निकला भव्य जुलूस

प्रदीप जैन September 17, 2024, 9:54 am Technology

सिंगोली। इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन जश्ने ईद मिला दुन्नबी सोमवार को कस्बे में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के कार्यक्रम का आगाज सुबह 9:00 बजे हजरत रमजान अली सरकार के मजार ए शरीफ पर चादर पेश करने की साथ ही शुरू हुआ। दस बजे मदरसा गोशिया से बैंड बाजों के साथ जलसा ऐ मोहम्मदी की शुरुआत हुई। ओर नगर के ईदगाह परिसर , विवेकानंद बाजार, पुराना बस स्टैंड, बापू बाजार ,अहिंसा पथ और चौधरी मोहल्ला होते हुए जामा मस्जिद पहुंचा। जामा मस्जिद परिषर में हजरत लाल खां जी सरकार की दरगाह पर चादर और सलातो सलाम पेश करने के बाद जुलूस का समापन धार्मिक कार्यक्रम में तब्दील हुआ। इस मौके पर क्षेत्र के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार राजेश सोनी,नायब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर एवं थाना प्रभारी बीएल भाबर अपनी टीम के साथ जुलूस में चाक-चौबंद देखे गये।

जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग बैंड साजिंदो के साथ मिलकर जहां हुजूर की शान में झूम झूम कर नातिया कलाम पढ़ रहे थे। दरगाह परिसर में दोपहर 2:00 बजे मंच पर खुसूसी मेहमानों की मौजूदगी में मदरसों के बच्चों का नात, कलाम,तकरीर आदि कार्यक्रम हुआ तथा उन्हें इनामात तकसीम किए गये।आखिर में रात 9:00 बजे जामा मस्जिद पेश इमाम चांद काजी साहब, हाफिज वसीम,मौलाना मेराज साहब ने सरकार ऐ दो आलम सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की पैदाइशी मुबारक पर तकरीर ओर नातिया कलाम कार्यक्रम पेश किया जो रात 11:00 बजे संपन्न हुआ। जलसा ऐ मोहम्मदी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिये अंजुमन कमेटी सदर रईस खान ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों और अवाम का शुक्रिया अदा किया।

Related Post