Latest News

अत्याधुनिक तकनीक से नेत्रदान संबंधी जानकारी के लिए रोटरी द्वारा सेमिनार आयोजित, जिलेभर के नेत्र विशेषज्ञ रहे मौजूद

Neemuch headlines September 16, 2024, 7:11 am Technology

नीमच। सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था रोटरी क्लब द्वारा जन जागरूकता एवं अत्याधुनिक तकनीक से नेत्रदान संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए रोटरी सामुदायिक भवन पर नीमच पर एक विशाल सेमिनार 15 सितंबर को दिन के 11:00 बजे आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता डॉक्टर तेजस ए मेहता इंदौर ने कहा कि अभी तक नेत्रदान के दौरान आंख का गोला निकाला जाता था जिसे 24 घंटे के अंदर प्रत्यारोपण किया जाना अनिवार्य था। इसी कारण नेत्रदान बहुत से मरीजों को मिलने से पहले खराब हो जाता था अब नेत्र उत्सारण की नई तकनीक के माध्यम से किए जाएंगे उसमें केवल काली पुतली कॉर्निया ही निकाला जाएगा जिसे चार दिन तक मरीज को प्रत्यारोपित किया जा सकता है। इस पद्धति से नेत्रदान अधिक समय तक सुरक्षित रहकर जरूरतमंदों के लिए उपयोग किया जा सकेंगे नेत्रदान करता का चेहरा भी विकृत नहीं होगा जिससे परिवार जनों में आत्मिक संतोष बना रहेगा समारोह मे मुख्य अतिथि रोटेरियन सुशील मल्होत्रा, रोटेरियन संस्कार कोठारी एवं आमंत्रित अतिथि रोटेरियन अशोक तातेड, रोटेरियन दर्शन सिंह गांधी मंचांसीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं रोटरी जनक पाल पी हैरिस की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन क्लब अध्यक्ष शरद जैन विस्तृत जानकारी दी रोटरी के चतुर्वेदी मंत्र का वाचन रोटे. बृजेश सक्सेना ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सरोज गांधी व अंतिम भाटिया ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार क्लब सचिव रोटी युजवेंद्र सिंह भाटिया ने माना। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों सहित डॉ भंडारी, डॉक्टर नरूला एवं गोमाबाई नेत्रालय, रोटरी क्लब मंदसौर, रोटरी क्लब नीमच कैंट, रोटरी क्लब मनासा, रोटरी क्लब नीमच डायमंड, लायंस क्लब नीमच, लायंस क्लब सेंट्रल नीमच, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सहित विभिन्न समाजों के अध्यक्ष, पत्रकार बंधु एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Post