Latest News

तेजाजी मंदिर मार्ग नदी में 8 फिट लम्बे मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कर सुरक्षित छोड़ा, ग्रामवासियों ली राहत कि सांस।

प्रदीप जैन September 14, 2024, 7:22 pm Technology

सिंगोली । तेजाजी मंदिर मार्ग स्थित नदी के पुल के ऊपर लगातार ग्रामवासियों को मगर मच्छ नजर आ रहा था जिससे मार्ग में निकलने वाले राहगीरों में भय व्याप्त जागरूक नागरिकों द्वारा मगर होने की सूचना वन विभाग को करने पर आज दिनांक 14/9/2024 को वनमंडला अधिकारी एस. के. अटोदे एवं उप वनमंडला अधिकारी दशरथ अखंड के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी पी. एल. गहलोत के मार्गदर्शन में माधु विलास में श्री वीर तेजाजी के मंदिर के पास नदीं में से करीब 8 फीट लंबे मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कर सुरक्षित गांधी सागर चंबल नदी में छोड़ा जिसकी सूचना लगातार मिल रही थी मगरमच्छ के लिए बीते कल पिंजरा लगाया गया था

रात्रि में मगरमच्छ पिंजरे में आ गया! इसमें थाना सिंगोली टी आई साहब बी.एल. भाबर एवं वन विभाग की टीम में परिक्षेत्र सहायक सिंगोली बापुलाल दायना, वनरक्षक भूपेंद्र बैरागी , वनरक्षक सदा शिव धाकड़, वाहन चालक बालकिशन, शुभम सुथार सिंगोली एवम अन्य ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा ! मगरमच्छ के पिंजरे में कैद होने से इस मार्ग से प्रतिदिन निकलने वाले राहगीरो व तेजाजी महाराज के मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं एवम माधु विलास निवासियों ने राहत की सांस ली व वन विभाग का धन्यवाद दिया!

Related Post