गणेश उत्सव पर भगवान गणपति को तीसरे दिन कौन सा भोग लगाएं, प्रसाद चढ़ाएं।

Neemuch headlines September 8, 2024, 6:50 am Technology

सामग्री (भरावन) : -

1/4 कप रवा,

1/2 कप बेसन,

3/4 कप पिसी शकर,

किशमिश-काजू, पिस्ता-

बादाम की कतरन पाव कटोरी,

1 चम्मच इलायची पावडर।

विधि :-

श्री गणेश को प्रिय मगज के मोदक बनाने के लिए सबसे पहले बेसन में एक बड़ा चम्मच घी और रवा मिला कर भूरा होने तक सेंकें। अब ठंडा करें व भरावन की सभी सामग्री मिला लें।

चावल आटा, मैदा, घी, केसर, नमक डाल कर एक साथ गूंथ लें। छोटी-छोटी पतली पूरियां बेलें और मगज के मिश्रण का भरकर सभी मोदक तैयार करें।

फिर धीमी आंच पर सुनहरे होने तक तल लें। तैयार मगज के लाजबाव मोदक से श्री गणेश को भोग लगाकर प्रसन्न करें।

Related Post