Latest News

रैली, महिला संगोष्ठी तथा ग्राम स्वच्छता के साथ मनाया बाएफ का 58वां स्थापना दिवस

Neemuch headlines August 24, 2024, 6:00 pm Technology

डीकैन। टाटा सोलर पावर एवं बाएफ लाइव्लीहुड्स के संयुक्त तत्वाधान में डिकेन एवं रतनगढ़ क्षेत्र में क्रियान्वित की जा रही महिलाओं पर आधारित उद्योगिनी परियोजना के तहत आने वाले ग्राम कसमरिया में गठित महिला स्वयं सहायता समूहों तथा भादवा माता महिला कृषक उत्पादक संगठन के बीओडी एवं सदस्यों मिलकर ने शनिवार को बाएफ का 58वां स्थापना धूमधाम से मनाया।

जिसमें सर्वप्रथम विभिन्न नारों के साथ ग्राम में रैली निकाली गयी तत्पश्चात महिला संगोष्ठी का आयोजन करने के उपरांत सभी ने मिलकर ग्राम में सामुहिक स्वच्छता की गयी। जिसमें बाएफ लाइव्लीहुड्स के स्टाफ सदस्य रामकृष्ण श्रीवास्तव परियोजना अधिकारी, सुश्री कमला लोधी तथा  इन्द्रेश सोनकर, भादवा माता महिला एफपीओ के सीईओ पूनम चन्द्र पाटीदार को अतिथि के रुप में आमन्त्रित करते हुए संगोष्ठी का आयोजन किया।

जिसमें श्रीमती पार्वती बाई, श्रीमती सोना बाई बंजारा द्वारा बताया गया कि परियोजना के तहत गठित किये गये भादवा माता फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी में 316 शेयर होल्डर जोड़े गए है जिससे महिलाओं के उत्थान में सदैव तत्पर रहने तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में बाएफ द्वारा देश में अग्रणी कार्य किया जा रहा है, डिकेन एवं रतनगढ़ क्षेत्र के 12 ग्रामों में 44 महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 462 महिलाओं के साथ विभिन्न आयमूलक गतिविधियाँ टाटा सोलर पावर के अधिकारी वरुण चतुर्वेदी एवं बाएफ के तकनीकी मार्गदर्शन में की जा रही है।

बाएफ के 58वें स्थापना दिवस के शुभअवसर पर उक्त गतिविधियों के आयोजन हेतु टाटा पावर के सीएसआर प्रबन्धक वरुण चतुर्वेदी जी द्वारा शुभकामनाएं दी गयी। कार्यक्रम में श्रीमति गीताबाई, श्रीमति राजी बाई, श्रीमति सोनिका बाई, श्रीमति मंजू बाई, शासकीय माध्यमिक विद्यालय कश्मारिया प्रधानाध्यापक देवराज मेघवाल, सुभाष चन्द्र सुतार, मुकेश कुमार शर्मा, बालमुकंद मेगवाल, श्रीमती अनिता शर्मा, सुरेश तावड़ उपस्थित रहे।

Related Post