Latest News

जल जीवन मिशन के तहत क्लस्टर स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Neemuch headlines August 22, 2024, 5:08 pm Technology

नीमच। जल जीवन मिशन अंतर्गत गांधी सागर-2 समूह जल प्रदाय योजना, विकासखंड मनासा के क्लस्टर देवरी खवासा एवं मनासा में दिनांक 22/08/2024 को मध्यप्रदेश जल निगम, परियोजना क्रियान्वयन इकाई नीमच,के सहयोग से सहयोगी क्रियान्वयन संस्था कैंप द्वारा क्लस्टर स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में दिनेश उपाध्याय, प्रबंधक जनसहभागिता, मध्य प्रदेश जल निगम नीमच , जिला पंचायत सदस्य श्याम वसीटा, जनपद सदस्य विजय शर्मा एवं प्रधानाचार्य साधना सोनी द्वारा माँ सरस्वती जी को नमन कर द्वीप प्रज्वलन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश जल निगम नीमच से दिनेश उपाध्याय जी द्वारा योजना के तकनीकी पहलू के साथ सामाजिक पहलू पर विस्तृत जानकारी दी गई एवं योजना शुरू होने के पश्चात संचालन संधारण हेतु ग्रामीण स्तर पर किए जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई ।

इस कार्यशाला में क्लस्टर के जनपद समन्वयक, समस्त सरपंच, सचिव, जीआरएस, प्रधान अध्यापक, सी. एच. ओ., आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , सहायका, आशा वर्कर, ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति अध्यक्ष/सचिव एवं कैंप संस्था कार्यकर्ता आदि की उपस्थिति रही। अंत में मृदुल खरे, परियोजना प्रबंधक कैंप एवं विजय मेश्राम परियोजना समन्वयक द्वारा आए हुए समस्त सहभागियों का आभार व्यक्त किया गया।

Related Post