Latest News

मूक बधिर छात्रावास के लिए किया 50 गमलों का निर्माण।

Neemuch headlines August 20, 2024, 7:31 pm Technology

नीमच । सी डब्लू एस एन मूकबधिर छात्रावास अधीक्षक मदन लाल यदुवंशी और अध्यापक ओमप्रकाश दायमा ने सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनकर अवकाश का सदउपयोग करते हुवे छत्रावास परिसर में ही वेस्ट पड़ी रेत ओर सीमेंट से करीब 50 गमलों का निर्माण किया है जिसमे पौधे लगाए जाएंगे। एक तरफ जहां सरकारी कर्मचारीयो द्वारा कार्य मे लापरवाही के कई मामले सामने आते रहते है वही दूसरी ओर कुछ ऐसे कर्मचारी भी है जो अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा से करने के साथ ही नए कार्य करने का जज्बा भी रखते है। और जनता व शासन प्रशासन के सामने एक नया उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।

मूकबधिर छात्रावास के अधीक्षक मदन यदुवंशी की जो अध्यापक हैं और वर्तमान में मुक बधिर छात्रावास नीमच के अधीक्षक के पद पर कार्य कर रहे हैं जिन्होंने मात्र एक महीने के अंदर मूक बधिर छात्रावास का कायाकल्प कर यहां की सफाई व्यवस्था को सुद्रढ़ किया है उनमें एक जज्बा पर्यावरण के प्रति होने के कारण अपने अध्यापक साथी ओमप्रकाश दायमा जो की ग्राम धामनिया में प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं के साथ दोनों अध्यापकों ने दो दिन के अवकाश का उपयोग कर परिसर में वेस्ट पड़ी बालू रेत व सीमेंट से लगभग 50 गमलों का निर्माण किया ओर सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रेरणा प्रस्तुत की है। अगर वास्तव में पूरे देश में इस प्रकार के शासकीय कर्मचारी अपने कर्तव्यों के अलावा भी देश के प्रति समर्पित होंगे तो भारत को नंबर वन बनने से विश्व में कोई नहीं रोक सकता। उक मामले में दोनों कर्मचारियों की सराहना संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के संरक्षक नवीन अग्रवाल ने की है। पर्यावरण मित्र संस्था ने शासकिय बालक उ .मा.वी. क्रमांक 2 मैदान परिसर में 351 से अधिक पौधे लगाए है। जिनकी देख रेख भी उनके द्वारा की जा रही है।

Related Post