Latest News

नीमच नगर पालिका के कामो की खुल गई पोल, नया बाजार में जलभराव, बच्चे स्विमिंग की तरह पानी मे तैरते नजर आए

Neemuch headlines August 20, 2024, 7:28 pm Technology

नीमच । दो हफ़्तों की लंबी खेंच के बाद मंगलवार को नीमच में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश सुबह 11.30 बजे से झमाझम शुरू हुई जो दोपहर तक जारी रही। किसान दो हफ़्तों से आसमान में टकटकी लगाए बारिश की प्रतीक्षा में थे। मंगलवार को हुई आसमान से बारिश किसानों की फसलों के लिए अमृत लेकर आई है। किसानों ने सोयाबीन, उडद, मक्का, मूंगफली जैसी फसले खेतो में बो रखी थी। जो बारिश ना होने से सूखने की कगार पर खड़ी थी।

वही दूसरी ओर इस बारिश ने शहर में नगर पालिका के सफाई के कामो की भी पोल खोलकर रख दी। बारिश से फव्वारा चौक, विनोबागंज गरीब बस्ती, अंबेडकर कॉलोनी, एकता कॉलोनी सहित विभिन्न स्थानों व शहर में जलभराव की स्थिति हो गई। नीमच के नया बाजार स्थित श्री बड़े बालाजी मंदिर के समीप में तो दुकानों की सीढ़ियों तक जल भराव हो गया। जिसे देख बच्चे स्विमिंग पूल समझ नहाने लगे और पानी मे तैरते नजर आए। तो वही वाहनों के आवागम को लेकर भी राहगीरों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्षेत्र के नागरिकों ने मांग की है कि विगत कई वर्षों से बरसात के पानी से घरों में पानी प्रवेश कर रहा है लेकिन जिला प्रशासन ने आज तक कोई ठोस उपाय नहीं किया है क्षेत्र के नागरिकों ने मांग की है कि जिला प्रशासन बारादरी चौराहा के नाले की चौड़ाई बढ़ा दे तो इस समस्या का निराकरण कुछ हद तक हो सकता है।

Related Post