Latest News

विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा विद्यालय में राखी उत्सव, संस्कार और शिक्षा का संगम मनाया गया।

Neemuch headlines August 20, 2024, 7:26 pm Technology

नीमच । विश्व सिंधी सेवा संगम (महिला शाखा) द्वारा विद्यालय में आयोजित राखी उत्सव के उद्देश्य से बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कारों का बीज बोना है कार्यक्रम में बच्चों ने एक अपने सहपाठियों को राखियां बांधी और सीखाया कि हर रिश्ता आदर और प्रेम से बनता है विश्व सिंधी सेवा संगम (महिला शाखा) ने इस कार्यक्रम के माध्यम से राखी का महत्व और महिलाओं के सम्मान का संदेश दिया गया।

साथ ही स्कूल प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में नैतिकता का मूल्य व आदर्श और संस्कार विकसित करने में मददगार होते हैं इस आयोजन से विद्यालय में आपसी समझ, भाईचारे और एकता की भावना मजबूत हुई है। विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण योगदान प्रदान किया।

कार्यक्रम में उपस्थित विश्व सिंधी सेवा संगम (महिला शाखा) संस्था की अध्यक्ष रेशमा टिलवानी, सचिव खुशबू अठवानी, कोषाध्यक्ष सोनिया छाबड़ा, संरक्षक जया अठवानी, कविता मंगवानी, दीपा पहेलाजानी, मीनू (माया) लालवानी, गोदावरी लालवानी, निशा आहुजा सभी सदस्य उपास्थित थे।

Related Post