Latest News

जीरन तालाब व आसपास में हो रहा है अवैध खनन, दिन रात खोद रहे मोरम तालाब में पानी रिसाव की संभावना, परमिशन काली मिट्टी की ओर खोद रहे लाल मिट्टी

Neemuch headlines August 18, 2024, 9:37 am Technology

जीरन। जीरन में इन दिनों अवैध खनन का कार्य बहुत जोरों पर चल रहा है वह जिम्मेदार अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते हुए इन अवैध खनन करने वालो को बढ़ावा दे रहे हैं काफी शिकायतें करने के बाद अधिकारियों को संज्ञान में लाने के बाद भी इन अवैध खनन करता हूं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है संबंधित ठेकेदार व नगर परिषद ने जीरन तालाब में काली मिट्टी की परमिशन खोदने की लेकर उसे जगह लाल मिट्टी भराव का खनन कर परमिशन के नियमों को ताक में रखा जा रहा है

जिसका एक जीतजागता उदाहरण जीरन तालाब में देखा जा रहा है जीरन तालाब में नगर परिषद के द्वारा स्वीकृत कार्य को लेकर ठेकेदार द्वारा अंधाधुंध तरीके से जगह-जगह गड्ढे कर तालाब जगह-जगह तालाब को तहसनहस किया जा रहा है पूर्व में भी तालाब सौंदर्यकरण योजना के ठेकेदार द्वारा जीरन तालाब को खोद कर जगह-जगह गड्ढे कर काफी तालाब को नुकसान पहुंचा था लेकिन इस बार फिर सभी नियमों को ताक में रखकर कार्यं किया जा रहा है नगर परिषद के कार्य के ठेकेदार द्वारा हजारों ट्राली मिट्टी खोदकर बिना रॉयल्टी उसे कार्य में लिया जा रहा है इसे राजनीतिक रसूख देखा जाए या अन्य कोई कारण और जिम्मेदार अधिकारी फोन लगाने पर भी फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं वह कुछ समय पहले जीरन तालाब के उपन्यत्री ने जीरन तालाब पर जाकर मौके पर वीडियो बनाकर भी ले गए थे लेकिन उसके बाद भी चार दिन बीत जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं होना एक संदेह को जन्म देता है जीरन के राजस्व अधिकारियों द्वारा भी इस और कोई ध्यान आकर्षित नहीं किया जा रहा है वह मिलीभगत से जीरन तालाब को तहस नहस किया जा रहा है।

इनका कहना :-

हमने संबधित जल संसाधन विभाग जावद से तालाब के अंदर 2700 घन मीटर काली मिट्टी खोदने की परमिशन ली है। -- अन्नू सोलंकी, उपयंत्री नगर परिषद जीरन। मेने जीरन तालाब में मिट्टी खोदने की कोई परमिशन के दस्तावेजों पर कोई रिपोर्ट नही लगाई एसडीओ साहब ने दी हो तो मेरी जानकारी में नही है।

-- सघवी, उपयंत्री जल संसाधन विभाग नीमच जावद।

Related Post