राखी स्पेशल मिठाई, अभी नोट करें रक्षाबंधन की 6 आसान रेसिपी

Neemuch headlines August 18, 2024, 8:23 am Technology

1.घेवर

सामग्री :-

डेढ़ कटोरी मैदा,

दो कप पानी,

डेढ़ बड़ा चम्मच जमा गाढ़ा घी,

डेढ़ कप बर्फ का ठंडा पानी, घी,

सव्वा दो कटोरी शकर,

गुलाब पत्ती,

चुटकी भर पीला रंग,

कटे हुए पिस्ता व बादाम,

एक मटका रखने वाली रिंग।

विधि :-

सबसे पहले जमा हुआ गाढ़ा घी लेकर एक बर्तन में बर्फ के ठंडे पानी के साथ खूब फेंटिए। करीबन 5 मिनट बाद घी में से पानी बाहर निकल जाता है। अब पानी निथारकर इसमें थोड़ा-थोड़ा कर मैदा मिलाकर फेंटिए। जब भजिए से भी पतला घोल तैयार हो जाए तब छोटी कड़ाही में मटका रखने वाली रिंग रखें।

इसमें घी डालकर गर्म करें। जब घी अच्छी तरह गर्म हो जाए तब रिंग के बीच में धीरे-धीरे धार-सी बनाते हुए मैदे का घोल छोड़ें। रिंग करीब आधा डूबा होना चाहिए। हल्का बादामी होने लगे, तब सलाई की सहायता से घेवर उठा लीजिए। घेवर पर 3-4 बार डेढ़ तार की गर्म चाशनी डालें और तैयार राजस्थान के घेवर को मेवे से सजाकर पारंपारिक व्यंजन पेश करें।

2. रस मलाई

सामग्री :-

200 ग्राम ताजा पनीर या दो लीटर दूध,

पौन लीटर दूध (अलग से), दो चम्मच मिल्क पाउडर,

एक चम्मच नींबू रस,

एक चम्मच फैट फ्री दही,

बारीक कटे बादाम व पिस्ते, दो कप शकर, पांच कप पानी,

4-5 केसर के लच्छे।

विधि :-

2 लीटर दूध उबाल लें और इसमें दही व नींबू रस मिला लें। पांच-दस मिनट उबालें। फिर तैयार पनीर को पानी से निथार लें और साफ कपड़े में बांधकर रात भर रख दें। इस पनीर के एक से डेढ इंच मोटे गोले बना लें। एक पैन में पांच कप पानी और एक कप चीनी डालकर उबालें।

उबलने के बाद इसमें पनीर के गोले डालकर करीब 15 मिनट तक उबालें। दूसरे पैन में दूध में एक कप शकर डाल लें। मिल्क पाउडर मिलाएं और आधा होने तक उबाल लें। ध्यान रहे कि दूध पैन के तल में न चिपके। दूध थोड़ा ठंडा होने पर उसमें पनीर के तैयार गोले डाल दें।

ऊपर से इलायची पाउडर, बादाम-पिस्ता व केसर मिला लें और फ्रिज में ठंडा करके सर्व करें। यह बंगाल की लोकप्रिय मिठाई है। इसे घर पर बना कर आप त्योहार का खास आनंद उठा सकते हैं। 

3. रवा लड्डू

सामग्री:-

500 ग्राम रखा,

500 ग्राम घी,

400 ग्राम शकर का बूरा,

25 ग्राम किशमिश,

25 ग्राम चारोली,

एक चम्मच इलायची पाउडर,

गुनगुना पानी

आवश्यक्तानुसार।

विधि :

सबसे पहले रखे को छानकर उसमें 2-3 बड़े चम्मच मोयन डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब रवे को गुनगुने पानी से कड़ा गूंथ लें। एक कड़ाही में घी गरम रखें।

अब गूंथे आटे के बड़े-बड़े मुठिए बनाकर धीमी आंच पर तल लें। अब तले मुठिए को हाथ से बारीक मसलकर उसका रखा तैयार करके चलनी से छान लें। सारे मुठिए का जब रखा तैयार हो जाए तब उसे थोड़ी देर ठंडा होने के लिए रख दें। WORD Unlock your blog's true revenue potential She Speed and More GET STARTED अब रवे में शकर का बूरा, इलायची पाउडर व चारोली मिला दें। आवश्यकतानुसार और घी मिला लें ताकि उनके लड्डू आसानी से बन जाए। अब लड्डू बनाते समय ऊपर से एक-एक किशमिश चिपका दें। लीजिए तैयार रखा लड्डू से अपना त्योहार मनाएं।

4. मक्खन बड़ा

सामग्री:-

मैदा 500 ग्राम,

चीनी 1 किलो,

घी,

1 कप दही,

1 चुटकी मीठा सोडा,

इलायची पाउडर,

पिस्ता, चांदी का वरक।

विधि:-

सबसे पहले मैदा व सोडा छान लें। अब 200 ग्राम धी गुनगुना करके मैदे में डालें व दही से गूंध लें।

रोटी के आटे जैसा, छोटे-छोटे चपटे गोले बनाएं व ऊपर से चाकू से क्रॉस या हल्का-सा निशान बना दें। एक कड़ाही में घी गर्म करके धीमी आंच पर सभी बड़ों को सुनहरे होने तक तल लें। अब चीनी में 2 कप पानी डालें एवं दो तार की चाशनी बना लें। जब चाशनी थोड़ी ठंडी हो जाए तब मक्खन बड़े डालें व 10 मिनट रखने के बाद छलनी में निकाल लें। ऊपर से वरक एवं पिस्ता से सजाएं और खस्ता एवं स्वादिष्ट मक्खन बड़े पेश करें। 5. घेवर रबड़ी सामग्री: 2 कप मैदा, 3 कप चीनी, 2 टी स्पून घी, थोड़े-से ड्रायफ्रूट्स व चांदी के वर्क, घी तलने के लिए, दूध व केसर। विधि: सबसे पहले मैदे में 2 टी स्पून घी डालकर दूध से पतला घोल तैयार कर लें। एक तई यानी चपटी कढ़ाई में घी गर्म करें। इसमें स्टील का रिंग रखें व 1 चम्मच घोल को धीरे-धीरे डालते जाएं। घोल रिंग के आसपास चिपकता जाएगा।

1/2 इंच मोटा होने पर घोल डालना बंद करें। गुलाबी होने तक सिंकने दें। निकालकर छलनी पर रखें। चीनी की 1 तार की चाशनी तैयार करें व चम्मच से घेवर के ऊपर फैलाएं व चांदी के वर्क, केसर, ड्रायफूट्स से सजाकर सर्व करें। अब रक्षाबंधन के पावन पर्व पर घेवर रबड़ी को भाई को खिलाएं और त्योहार का आनंद लें।

6. कोकोनट लड्डू

सामग्री : -

150 ग्राम सूखे खोपरे का बूरा,

200 ग्राम मिल्कमेड,

1 कप गाय के दूध की ताजी मलाई,

आधा कप गाय का दूध,

इलायची पाउडर,

5 छोटे चम्मच मिल्क पाउडर,

कुछेक लच्छे केसर, चांदी का बरक।

भरावन की सामग्री 250 ग्राम मिश्री बारीक पिसी हुई,

पाव कटोरी पिस्ता कतरन, 1 चम्मच मिल्कमेड,

दूध मसाला 1 चम्मच।

विधि :-

सबसे पहले खोपरा बूरा, मिल्कमेड, दूध, मिल्क पाउडर और पिसी इलायची को अच्छी तरह मिला लें। तत्पश्चात माइक्रोवेव में 5-7 मिनट तक इसे माइक्रो कर लें। अब भरावन सामग्री को अलग से एक कटोरे में मिक्स कर लें। ए

क छोटी कटोरी में 4-5 केसर के लच्छे कम पानी में गला दें। अब माइक्रोवेव से निकले मिश्रण को 10-15 तक सूखने दें, फिर उसमें भरावन मसाला सामग्री डालकर मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं और उसके छोटे-छोटे लड्डू बना लें। सभी लड्डू तैयार हो जाने पर उनके ऊपर केसर का टीका लगाएं, चांदी के बरक से सजाएं और लाजवाब महाराष्ट्रीयन नारियल के लड्डू पेश करें

Related Post