Latest News

भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के लिए बेहद खास है 15 अगस्त की तारीख, जानें ऐसा क्या हुआ था

Neemuch headlines August 15, 2024, 8:03 am Technology

भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के लिए बेहद खास है 15 अगस्त की तारीख, जानें ऐसा क्या हुआ था बांग्लादेश में राष्ट्रीय शोक दिवस बांग्लादेश के संस्थापक नेता कहे जाने वाले और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता शेख मुजीब-उर-रहमान की हत्या 15 अगस्त को ही की गई थी। 1971 में पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश अलग राष्ट्र बना था।

उसके करीब 4 साल बाद, 15 अगस्त 1975 को मुजीब-उर-रहमान को उनके परिवार के 8 सदस्यों के साथ बांग्लादेशी सेना की एक बागी टुकड़ी ने मार डाला था। इसलिए 15 अगस्त को बांग्लादेश में राष्ट्रीय शोक दिवस (National Mourning Day) होता है। Apple के लिए क्यों खास है 15 अगस्त? स्टीव जॉब्स के एप्पल में वापस जाने के बाद पहला सबसे महत्वपूर्ण एप्पल प्रॉडक्ट iMac G3 लॉन्च किया गया था। इसकी शिपिंग 15 अगस्त 1998 को शुरू हुई थी। इसे इसके यूनीक डिजाइन के लिए काफी तारीफ मिली थी। ये एक ऐसा एप्पल प्रॉडक्ट था जिसने फ्लॉपी डिस्क को यूएसबी पोर्ट से रिप्लेस कर दिया था। उसके बाद USB पोर्ट दुनियाभर के लिए इंडस्ट्री स्टैंडर्ड बन गया।

 Korea Independence Day 1948 में Korea Independence Day 1948 में वैसे तो कोरिया 1945 में जापान के 35 साल के शासन से आजाद हुआ था। लेकिन देश का उत्तरी हिस्सा सोवियत के कंट्रोल में था और दक्षिणी हिस्सा अमेरिका के कंट्रोल में था। 15 अगस्त 1948 को कोरिया रिपब्लिक (साउथ कोरिया) बना था। उसके एक महीने बाद डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया अस्तित्व में आया था।

 वर्ल्ड वॉर 2 में जापान का सरेंडर जापान और दुनिया के इतिहास में 15 अगस्त बेहद महत्वपूर्ण है। 15 अगस्त 1945 को दूसरे विश्व युद्ध के दौरान Japan के शासक हिरोहितो ने आत्मसमर्पण की घोषणा की थी। इसके बाद World War II खत्म होने की ओर बढ़ा था।

इस दिन को 'End of the War Memorial Day' के रूप में भी मनाते हैं।  Congo की आजादी का दिन 15 अगस्त 1960 को कॉन्गो फ्रांस से 80 साल के शासन से आजाद हुआ था। भी कहा जाता है। बहरीन 15 अगस्त 1971 को यूनाइटेड किंगडम की गुलामी से आजाद हुआ था। बहरीन उन पहले खाड़ी देशों में है जिसने अपने यहां तेल की खोज की और 1931 में रिफाइनरी स्थापित की।

हालांकि उसी साल ब्रिटेन और ऑटोमन साम्राज्य के बीच आजादी के समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। लेकिन उसके बाद भी ये ब्रिटिश शासन के अधीन रहा था।

अक्सर 14 अगस्त 1971 को इस देश के लिए आजादी का दिन कह दिया जाता है। लेकिन बहरीन आधिकारिक तौर पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता है।

Related Post