Latest News

ग्राम भमेसर में वन विभाग की टीम ने किया 200 किलो वजनी मगरमच्छ का रेस्क्यू

महावीर चौधरी August 12, 2024, 7:30 pm Technology

रामपुरा। नगर के समीप ग्राम भमेसर मे लगभग 200 किलो वजनी भारी भरकम मगरमच्छ पकड़ा गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार भमेसर के निवासी कारुलाल पिता रामचंद्र के बाडे में रात्रि 3:00 बजे के आसपास मगरमच्छ देखने को मिला उसे देखकर ग्रामीण जन भयभीत हो गए और तुरंत ही वन विभाग को सूचना दी, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 2 घंटे की मशक्कत एवं रेस्क्यू टीम ने उक्त भारी मगरमच्छ को पड़कर पिंजरे में कैद कर गांधी सागर जलाशय में छोड़ा गया। मगरमच्छ की लंबाई लगभग 9 फीट एवं 200 किलो वजनी एवं पूर्ण स्वस्थ था।

इस रेस्क्यू कार्य में वन विभाग के कैलाश चंद्र राठौर, राकेश शर्मा, उड़न दस्ता चालक प्रेम सिंह, राहुल मौर्य, सुरक्षा श्रमिक तुलसीराम और विशेष कर ग्रामीणों जनो का योगदान रहा। इस बीच रेस्क्यू टीम को मार्गदर्शन देने में मनासा उपमंडल अधिकारी आर.आर. परमार एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी रामपुरा भानु प्रताप सोलंकी का भी विशेष योगदान रहा।

Related Post