Latest News

कुकड़ेश्वर नगर में देखा गया मगरमच्छ आमजन रहे सावधान

विनोद पोरवाल। August 11, 2024, 2:51 pm Technology

कुकड़ेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव एवं आसपास के नदी, तालाब और बहते नालों के आसपास के गुजरने वाले आम राह गीर खेत खलियान वाले किसानों से सावधान रहने के साथ ही सचेत रहने की आवश्यकता है। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के तालाब में भी मगर देखा गया हैं, एवं टामोटी रोड स्थित श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर के पिछे पेट्रोल पंप के समीप रात्रि को 11:00 बजे सड़क पर मगर देखा गया ।

जिसकी सूचना थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी को दी गई सूचना पर तत्काल राजस्थान दांगी टामोटी रोड रुपपुरा जाने वाले मार्ग की पुलिया के समीप खाल के यहां पहुंचे एवं पुलिस बल के साथ स्वयं ने खाल एवं पुलिया के आसपास मगर को खोजा लेकिन नहीं मिलने पर राधेश्याम दांगी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने आम नागरिकों से सचेत रह सावधानी रखने का अनुरोध किया है। प्रशासन पूरी तरह से हर प्रकार की सुरक्षा और सावधानी के प्रयास कर रहे हैं। वन विभाग भी तत्काल श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव एवं आसपास के नालों में मगर को खोज कर उसे पकड़ने का प्रयास करें वही आमजन रात्रि को एवं दिन पर खेत को एवं खाल नदी नालों के पास जाए तो पूरी सावधानी बरसे वर्तमान में बारिश का समय चल रहा है जीव जंतु आदि सड़क झाड़ियां नदी नालों के समीप रहते हैं सावधान रहें और सुरक्षित रहें।

Related Post