Latest News

नाग पंचमी पर कुकड़ेश्वर नगर में तमोली समाज का भव्य जुलुस निकला

विनोद पोरवाल August 9, 2024, 8:15 pm Technology

कुकडेश्वर। श्री सूर्यवंशी कुमरावत तमोली समाज द्वारा नाग पंचमी के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस बार भी चल रहीं भागवत कथा के विश्राम व हवन पश्चात भगवान श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर तमोली चौक से भगवान की वैवाडी, भागवत पौथी यात्रा, मां नागकन्या की झांकी व जुना शैषाअवतार की वैवाडी के साथ भव्य रूप से बैंड बाजों ढोल ढमाको के साथ शुक्रवार को प्रातः तमोली धर्मशाला में हवन पुर्णाहुती, ध्वजा आदि के पश्चात तमोली मंदिर चौक से 1:00 बजे निकला।

जुलूस में आगे आगे घोड़े पर ध्वजा व सकल समाज के युवा बुजुर्ग व वरिष्ठ जनों के साथ महिलाएं बडी संख्या में साथ थे नाचते गाते हर्षोल्लास के साथ बरसते पानी में जुलुस तमोली मंदिर चौक से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए मंदिर पंहुच कर महाआरती होगी इसी क्रम में समाज की आराध्य देवी मां नई नाना देवी जुनी नाना देवी मंदिर पर पुजा अर्चना कर नई माता जी के यहां आरती व फुल्ली का प्रसाद वितरण हुआ।

तमोली समाज के जुलूस का नगर में जगह जगह स्वागत किया प्रतिवर्षानुसार इस बार भी दिनेश कलवाड़ीया एवं कुशाल कलवाड़ीया द्वारा बस स्टैंड पर टी स्टाल लगाकर चाय पीलाकर सभी भक्तजनों का स्वागत किया गया व भगवान की पुजा अर्चना की पुरे मार्ग में भागवत कथा की प्रसाद वितरण चलती रही।

वहीं समाज द्वारा चल रही भागवत कथा समापन, हवन, जुलूस और महाआरती के बाद सकल समाज की महा प्रसादी हुई। सभी समाज जनों ने जुलूस में साथ रह कर भव्यता दी।

Related Post