Latest News

नाग पंचमी पर तमोली समाज व जुना शैषा अवतार का जुलूस निकलेगा।

विनोद पोरवाल। August 8, 2024, 2:59 pm Technology

कुकडेश्वर । श्री सूर्यवंशी कुमरावत तमोली समाज द्वारा नाग पंचमी के पवन पावन पर्व पर अपनी आराध्य देवी मां नागकन्या नई व जुनी नाना देवी मंदिर पर आकर्षक विद्युत साज सज्जा, पूजा अर्चना आरती व प्रसाद वितरण के साथ ही प्रतिवर्षानुसार इस बार भी चल रहीं भागवत कथा के विश्राम व हवन पश्चात भगवान श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर तमोली चौक से भगवान की वैवाडी, भागवत पौथी यात्रा, मां नाग कन्या की झांकी के साथ भव्य रूप से बैंड बाजों ढोल ढमाको के साथ जुलूस 9 अगस्त शुक्रवार को प्रातः तमोली मंदिर से 10:00 बजे निकाला जावेगा। उक्त जानकारी समाज अध्यक्ष राजेश कलावड़िया ने देते हुए बताया कि जुलूस मुख्य मार्ग से होते हुए मंदिर पंहुचेगा। वहीं नाना देवी मंदिर पर भी विधी विधान पुर्वक पुजा अर्चना आरती होगी।

सभी समाज जनों से जुलूस में साथ रह कर भव्यता देवें आम जनों से अनुरोध किया कि जुलूस में सातवें का जुलूस के स्वभाव बड़ा इसी प्रकार स्थित श्री जूना खाकर देव मंदिर पर प्रति वर्ष अनुसार इस बार भी श्री नाग देवता का प्रातः अभिषेक पूजा अर्चना आरती कर रथ नाग देवता की सवारी जुलूस के साथ निकाली है। जावेगी खाकर देव जी के पांडा श्री मथुरा लाल जी गुरुदेव ने बताया कि से खाकर देव मंदिर पर प्रातः से श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहेगा पूरे दिन पूजा अर्चना भजन कीर्तन का आयोजन होगा एवं रात्रि को भजन संध्या रहेगी सभी धर्मावलंबी जूना अवतार मंदिर पर आकर दर्शन व प्रसाद का लाभ लेवें।

Related Post