रक्षाबंधन से पहले सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे है तो पहले आज 3 अगस्त का ताजा भाव जान लें ।
आज शनिवार को फिर सोने चांदी की कीमतों में परिवर्तन आ गया है। आज सोने के दाम में हल्का उछाल है लेकिन चांदी की कीमत में 100 रुपए की गिरावट आई है। नई कीमतों के बाद सोने का भाव 70000 और चांदी के रेट 87000 के पार पहुंच गई है।
आईए जानते है अलग अलग शहरों के 18, 22 और 24 कैरेट सोने के ताजा भाव….
सोने- चांदी का आज का लेटेस्ट रेट:-
आज शनिवार को सराफा बाजार द्वारा जारी सोने चांदी की नई कीमतों के मुताबिक, आज 3 अगस्त 2024 को 22 कैरेट सोने के दाम 64,960, 24 कैरेट के दाम 70,850 और 18 ग्राम 53150 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है।
वही 1 किलो चांदी का भाव 86, 400 रुपए चल रहा है। 18 कैरेट सोने का आज का भाव:- दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 53,150/- रुपये।
कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 53,030/- रुपये।:-
इंदौर और भोपाल में 53070 और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 52,930/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।
22 कैरेट सोने का आज का भाव:-
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 64 ,860/- रुपये ।
जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 64 960/- रुपये ।
हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 64, 810/- रुपये ट्रेंड कर रहा है। 24 कैरेट सोने का आज का भाव:-
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 70,750 रुपये दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 70, 850/- रुपये।
हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 70, 700/- रुपये ।
चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 70, 480/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है। आज का चांदी का ताजा भाव जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत 86, 400/- रुपये ।
चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 86, 400/- रुपये है। भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 86,400 रुपए चल रही है।