Latest News

आज ही के दिन हिंदू विधवाओं के पुनर्विवाह को कानूनी मान्यता मिली। जाने देश दुनिया का इतिहास

Neemuch headlines July 16, 2024, 7:11 am Technology

देश-दुनिया के इतिहास में 16 जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है...

1661: स्वीडिश बैंक ने यूरोप में पहला नोट जारी किया।

1856: हिंदू विधवाओं के पुनर्विवाह को कानूनी मान्यता मिली।

1890: पार्किंसन नाम के एक डॉक्टर ने पार्किंसन बीमारी के बारे में अपनी जांच पूरी की। उन्हीं के नाम पर बीमारी का नाम पार्किन्सन्स रखा गया।

1905: बागेरहाटर (अब बांग्लादेश) में एक जनसभा में ब्रिटिश सामान के बहिष्कार के प्रस्ताव को पहली बार मंजूरी दी गई।

1925: इराक में राजा फैसल ने बगदाद में पहली संसद स्थापित की।

1925: नेशनल जियोग्राफिक ने पहली बार समुद्र के भीतर के दृश्यों की प्राकृतिक रंगीन फोटो निकाली।

1945: अमेरिका ने परमाणु बम का पहला परीक्षण किया।

1951: नेपाल को ब्रिटेन से आजादी मिली।

1969: इंसान को चांद पर पहुंचाने की पहली कोशिश के तहत अमेरिका के केप केनेडी स्टेशन से अपोलो 11 अंतरिक्ष यान तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर रवाना हुआ।

1990: यूक्रेन ने स्वतंत्रता की घोषणा की।

1999: जॉन एफ़. केनेडी के पुत्र जॉन एफ़. केनेडी जूनियर की विमान दुर्घटना में मृत्यु।

2003: पाकिस्तान, सऊदी अरब और 53 अन्य इस्लामी देश, इजराइल को

2005 तक मान्यता देने पर राजी।

2006: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कोरिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित।

2007: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना वाजिद को धन वसूली के एक मामले में गिरफ़्तार किया गया।

Related Post