जिले में रविवार को एक लाख 6 हजार से अधिक बच्‍चों को पिलाई जायेगी पोलियों की खुराक

Neemuch headlines June 22, 2024, 4:45 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने जिले के सभी नागरिकों, अभिभावकों से अपने 0 से 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्‍चों को आज 23 जून को नजनीकी पोलियों टीकाकरण बूथ पर ले जाकर, दो बूंद जिन्‍दगी की पोलियों खुराक अवश्‍य पिलवाने की अपील की है।

कलेक्‍टर ने कहा कि सभी नागरिक पल्‍स पोलियों टीकाकरण अभियान में सहभागी बने और यह देखे कि कोई भी बच्‍चा पोलियों खुराक पीने से वंचित ना रहे। यदि उनके आस पडोस मोहल्‍ले में कोई बच्‍चा पोलियों खुराक पीने से शेष रहे, तो उसके अभिभावकों को प्रेरित कर, बू‍थ पर ले जाकर, पोलियो खुराक अवश्‍य पिलवाये। कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा, कि स्‍वस्‍थ्‍य समाज निर्माण के लिए जरूरी है, कि हम सभी बच्‍चों को पोलियों खुराक पिलाकर, पोलियों से सुरक्षित करने में सहभागी बने।

Related Post