नीमच । म.प्र.राज्य सेवा आयोग के संभागीय पर्यवेक्षक प्रभात पाराशर ने शनिवार को नीमच में म.प्र.राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा एवं म.प्र.राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए स्थापित सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रविवार को होने वाली परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया। पाराशर ने परीक्षा केंद्र शा.क.उ.मा.वि.कोठी स्कूल नीमच, शा.बा.उ.मा.वि.क्र.-2 नीमचएवं सीताराम जाजू शा.क.मा.वि. नीमच में स्थापित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया तथा परीक्षा कक्षों में जाकर, परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था का जायजा लिया।
इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, सहायक संचालक जनसंपर्क जगदीश मालवीय एवं परीक्षा केंद्र प्रभारी उपस्थित थे। उल्लैखनीय है, कि म.प्र.राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024, नीमच में आज 23 जून 2024 को दो सत्रों में प्रात:10 बजे से 12 बजे तक तथा दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक जिला मुख्यालय के तीन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा केन्द्र शा.कन्या.उ.मा.वि.नीमच (कोठी स्कूल) नीमच पर 250 परीक्षार्थी, शा.बा.उ.मा.वि.क्रमाक-2 नीमच पर 500 परीक्षार्थी, श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच 302 परीक्षार्थी इस तरह कुल 1052 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है।