Latest News

प्रभात पाराशर ने किया आपदा प्रबंधन पुस्तिका का विमोचन

Neemuch headlines June 22, 2024, 4:36 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर कार्यालय (भू-अभिलेख) नीमच व्‍दारा नीमच जिले में वर्ष 2024-25 की आपदा प्रबंधन कार्य योजना पर आधारित आपदा प्रबंधन पुस्तिका का प्रकाशन किया गया है। नीमच प्रवास पर आए भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्‍ठ (सेवानिवृत्‍त) अधिकारी प्रभात पाराशर ने कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में शनिवार को इस आपदा प्रबंधन पुस्तिका का विमोचन किया।

इस मौके पर कलेक्‍टर दिनेश जैन, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, डिप्‍टी कलेक्‍टर चंद्रसिह धार्वेसहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। नीमच जिले की आपदा प्रबंधन की पुस्तिका में नीमच जिले का मानचित्र, वर्षा की जानकारी, अतिवृष्टि से प्रभावित हॉट स्‍पॉट की सूची, संभावित हॉटस्‍पॉट क्षेत्रों की सूची, वर्षा ऋतु में क्रियाशील पि‍कनिक स्‍पॉटकी सूची, राज्‍य एवं जिला स्‍तरीय बाढ नियंत्रण कंट्रोल रूमकी जानकारी, जिले में उप‍लब्‍ध जेसीबी, ट्रेक्‍टर, डम्‍पर आदि की जानकारी, संभावित बाढ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्‍सा के लिए गठित चिकित्‍सा दल,अलग-अलग चिकित्‍सालयों में उपलब्‍ध स्‍नैक बाइट टीकों की सूची, मत्‍स्‍य महासंघ गांधीसागर के अधिकारियों के नाम, पदनाम एवं मोबाईल नम्‍बर, जिले के पुलिस अधिकारियों, जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के नाम एवं दूरभाष नम्‍बर, सभी जिला अधिकारियों, स्‍वैच्‍छीक संगठनोंकी जानकारी, आपदा से निपटने के उपाय, बाढ आपदा प्रबंधन की एसओपी, दामिनी एप्‍प, मौसम विज्ञान विभाग व्‍दारा मौसम एप्‍प, आग से सुरक्षा के तरिके आदि जानकारी उपलब्‍ध कराई गई है। यह पुस्तिका आपदा प्रबंधन के कार्य में सभी के लिए काफी उपयोगी साबित होगी।

Related Post