संभागीय पर्यवेक्षक श्री प्रभात पाराशर आज नीमच में राज्य सेवा परीक्षा तैयारियों की समीक्षा करेगें

Neemuch headlines June 21, 2024, 4:06 pm Technology

नीमच । मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2024, रविवार 23 जून 2024को दो सत्रों में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक जिला मुख्यालय के तीनपरीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए संभागीय पर्यवेक्षक सेवानिवृत वरिष्ठआई.ए.एस प्रभात पाराशर की अध्यक्षता में राज्य सेवा परीक्षा की पूर्व तैयारी के संबंध मेंआज 22जून2024 को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में बैठक आयोजित की गई है।

डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित इस बैठक में समस्त परीक्षा प्रभारी, केन्द्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षको को बैठक में अनिवार्यतः उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। नीमच में 23 जून को तीन केन्‍द्रों पर होगी परीक्षा राज्‍य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 नीमच में 23 जून 2024 को दो सत्रों में प्रात:10 बजे से 12 बजे तक तथा दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक जिला मुख्‍यालय के तीन परीक्षा केन्‍द्रों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा केन्‍द्र शा.कन्‍या.उ.मा.वि.नीमच (कोठी स्‍कूल) नीमच पर 250 परीक्षार्थी, शा.बा.उ.मा.वि.क्रमाक-2 नीमच पर 500 परीक्षार्थी, सीताराम जाजू कन्‍या महाविद्यालय नीमच 302 परीक्षार्थी इस तरह कुल 1052 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है।

Related Post